Toll Tax News: अब टोल टैक्स देने के लिए नहीं लगानी होगी लाइन, बिना फास्टैग भी गुजर सकेंगे वाहन
नई दिल्ली, Toll Tax News :- हाईवे पर सफर करने पर व्यक्ति को टोल टैक्स देना होता है। टोल टैक्स देने के लिए ज्यादातर गाड़ियों में FASTag लगा होता है ,जिससे ऑटोमेटिक गाड़ी में इंस्टॉल FASTag से टोल टैक्स के पैसे कट जाते हैं। टोल टैक्स भरने के लिए एक नया सिस्टम जारी हुआ है, जिससे अब टोल टैक्स भरने के लिए लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है। आईए जानते हैं कैसे भर सकते हैं टोल टैक्स।
जल्द ही हाईवे पर लागू होगा Pay As You Travel System
आप सबको बता दे कि आप भी टोल टैक्स देने के लिए अपनी गाड़ी पर फास्ट टैग का इस्तेमाल कर सकते हैं। फास्ट टैग की वैलिडिटी 5 साल की होती है । फास्ट टैग खराब होने से आप इसे बदलवा भी सकते हैं ।फास्ट टैग को आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक किया जाता है और जब भी आपको टोल टैक्स भरना होता है आपके अकाउंट से पैसे काट लिए जाते हैं ।आने वाले समय में नेशनल हाईवे के अंदर Pay As You Travel सिस्टम को लगाया जाएगा, जिसकी सहायता से जब भी आप हाईवे पर ट्रैवल करेंगे तभी आपको टोल टैक्स पे करना होगा। यानी आपको बार-बार टोल टैक्स देने की जरूरत नहीं होगी। टू व्हीलर के चालक भी टोल टैक्स के लिए फास्ट टैग लगवा सकते हैं जिसकी वैलिडिटी भी 5 साल की है ।उसके बाद आपको फिर से फास्ट टैग के लिए रजिस्टर करना होगा।