LPG Gas Price Hike: आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका, एक दम से 25.50 रुपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर
नई दिल्ली:- एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर आए दिन नई खबर सामने आती है। बताया जा रहा है कि जनवरी और फरवरी के महीने में सिलेंडर के दाम में इजाफा किया गया था। एक बार फिर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपए का इजाफा हुआ है। इसके अलावा हवाई इंजन की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है। अगर हम घरेलू गैस सिलेंडर की बात करें तो घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में अभी काफी समय से कोई बदलाव नहीं हुए हैं। आईए जानते हैं क्या होगी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत।
एक बार फिर से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम हुए ज्यादा
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है । फरवरी महीने में भी 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर में ₹14 की वृद्धि की गई थी। इसके बाद एक बार फिर से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में डेड रुपए का इजाफा हुआ है ।दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1795 पहुंच गई है। वहीं कोलकाता में 1911, मुंबई में 1749, चेन्नई में 1960 रुपए के हिसाब से कमर्शियल गैस सिलेंडर बिक रहा है।
हवाई ईंधन के दाम में भी हुई बढ़ोतरी
केवल कमर्शियल गैस सिलेंडर ही नहीं बल्कि हवाई ईंधन के दाम में भी इजाफा देखने को मिला है। जानकारी के मुताबिक हवाई ईंधन की कीमत में ₹624 प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। अगर हम घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की बात करें तो घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में काफी समय से कोई बदलाव नहीं आया है। पिछले साल रक्षाबंधन पर एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹200 की गिरावट देखने को मिली थी। उसके बाद यह प्राइस स्थिर चल रहा है।