Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड की दसवीं के रिजल्ट में किसान की बेटी ने मारी बाजी, हासिल किया चौथा स्थान
Bihar :- परीक्षा खत्म होने के बाद सभी को परिणाम का इंतजार रहता है क्योंकि परिणाम ही विद्यार्थियों द्वारा की गई मेहनत का प्रदर्शन करता है. वहीं बता दें कि, बिहार बोर्ड (Bihar Board) द्वारा भी 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी गई है. बिहार के जिले गोपालगंज की छात्रा अमृता कुमारी ने दसवीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करके अपने जिले का नाम रोशन किया है. अमृता कुमारी ने जिला टॉपर (District Topper) विद्यार्थियों में भी अपना नाम दर्ज कराया है. अमृता कुमारी कटैया प्रखंड के ज्ञानेश्वरी उच्च विद्यालय गोरा में पढ़ाई किया करती थी. अमृता कुमारी ने राज्य में चौथा स्थान लाकर अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया है.
पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर
जानकारी के मुताबिक, अमृता एक साधारण परिवार से संबंध रखती हैं. वे कटैया प्रखंड की रहने वाली है. उनके पिता का नाम अभय तिवारी और माता का नाम अनीता तिवारी हैं. अमृता के पिता एक साधारण किसान (Kisan) है और उनकी मां ग्रहणी (House Wife) है. अमृता ने 500 अंक में से 483 अंक प्राप्त करके अपने माता-पिता व अपने जिले का नाम रोशन किया है. अमृता की इस सफलता से माता-पिता समेत पूरे क्षेत्र में मानो खुशी की लहर दौड़ गई है. अमृता की मां ने उन्हें मिठाई खिलाकर उनकी इस सफलता के लिए अपार शुभकामनाएं दीं.
टॉप टेन में 90 विद्यार्थी
आपको बताते चलें कि इस बार बिहार बोर्ड 10 वीं कक्षा के परिणाम में टॉप टेन (Top Ten) विद्यार्थियों की लिस्ट में इस बार 90 विद्यार्थियों ने अपना कब्जा किया है. वही एक और छात्र मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने 500 में से 489 अंक प्राप्त करके अपने राज्य बिहार का नाम रोशन किया. मोहम्मद रुम्मान अशरफ इस्लामिया स्कूल में पढ़ाई किया करते है. मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने बिहार बोर्ड में पहली रैंक (First Rank) हासिल कर ना सिर्फ अपने जिले बल्कि अपने राज्य बिहार में भी जीत का परचम लहराया है.
प्रशासनिक सेवा में जाने का है सपना
बता दें कि अमृता ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता और गुरुओं को दिया है. गांव के आसपास के लोगों ने अमृता की सफलता पर मिठाई खिलाकर उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी हैं और इसके साथ ही बधाई देने के लिए उनके घर पर लोगों की भीड़ जमा है. गोपालगंज की रहने वाली अमृता ने बताया कि उनका सपना प्रशासनिक सेवा में जाने का है. वही दूसरे नंबर पर भोजपुर की नर्मदा कुमारी अपना स्थान रखती है. नर्मदा ने 500 में से 486 अंक प्राप्त करके दूसरे स्थान को अपना कर लिया है.