Mudra Loan: बिना गारंटी के 10 लाख का लोन, जानें क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
नई दिल्ली :- भारत सरकार द्वारा किसानों और गरीबों की सहायता के लिए काफी सारी योजनाएं चलाई गई हैं. इसके साथ साथ भारत की सरकार ने छोटे उद्यमियों और नए कारोबार शुरू करने वाले लोगों के लिए भी काफी सारी योजनाएं चलाई हैं. इस योजना के तहत अगर आप भी कुछ नया काम शुरू करना चाहते हैं और आपको फंड की जरूरत है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कीम के बारे में जान सकते हैं.
भारत सरकार लोगों की सुविधा के लिए नई-नई योजनाओं को लागू करती रहती है. देश के बहुत से लोगों को इन योजनाओं से काफी फायदा होता है. आज हम आपको मोदी सरकार की एक ऐसे ही योजना के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप अपना छोटा Business शुरू कर सकते हैं. इस योजना का नाम प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना है. इसका लाभ देश के सभी छोटे कारोबारी उठा सकते हैं. इस योजना के तहत एक व्यक्ति को 10 लाख तक का लोन मिल सकता है. इस लोन का भुगतान आपको 3 या 5 साल के अंदर करना होता है.
मुद्रा लोन योजना क्या है
सरकार द्वारा यह योजना उन लोगों के लिए शुरू की गई थी जो अपना खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं इस योजना की सहायता से लोगों को लोन आसानी से मिल जाता है मुद्रा लोन योजना में आपको ₹1000000 तक का लोन मिल सकता है यह लोन कारोबारियों को वाणिज्य बैंक आरआरबी, लघु वित्त बैंक, सरकारी बैंक, एम एफ आई और एनबीएफसी द्वारा दिया जाता है.
आवेदन करने की प्रक्रिया
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में जाकर इस लोन की स्कीम से जुड़े एक एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा. इसके साथ साथ जो भी जरूरी दस्तावेज है वह भी जमा करवाने होंगे. इस योजना के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं.
- प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले इसकी निर्धारित वेबसाइट http://udyamimitra.in पर जाना होगा.
- इसके बाद होम पेज पर जाकर अप्लाई फॉर मुद्रा लोन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- यहां पर आपको अपना पंजीकरण करना होगा रजिस्ट्रेशन नंबर वह पासवर्ड आपके एसएमएस के माध्यम से आपके फोन पर आ जाएगा साथ ही आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेज को भी तैयार रखना होगा.
- एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से पढ़ कर भरना होगा.
- इसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
- इसके बाद कैप्चर एंटर कर सबमिट पर क्लिक करना होगा.
- आपके द्वारा आवेदन किए गए फॉर्म को स्वीकार कर लिया जाएगा.
लोन लेने के लिए क्या-क्या है जरूरी दस्तावेज
अगर आप भी इस लोन का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके पास बिजनेस का पूरा प्लान होना चाहिए. इसके साथ-साथ आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज भी होने चाहिए. इन दस्तावेज में आपका आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और कई अन्य जरूरी यूटिलिटी बिल शामिल है. वहीं अगर आप एसएससी, एससी या ओबीसी वर्ग से बिलॉन्ग करते हैं तो आपको अपना जाति प्रमाण पत्र भी देना होगा. इस लोन को लेने के लिए आपको 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और आय प्रमाण पत्र भी देना होगा. इसके साथ-साथ आप जो नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उस बिजनेस का पता और बिजनेस से जुड़े कोई प्रूफ भी देने होंगे.
क्या है मुद्रा लोन पर ब्याज दरें
अगर आप इस योजना के तहत लोन लेते हैं तो आपको आसानी से लोन मिल जाएगा. इसमें कोई निश्चित ब्याज दर नहीं है. आमतौर पर न्यूनतम ब्याज दर 12% होती है. इस योजना के तहत लिए गए पैसों का इस्तेमाल केवल आप बिजनेस को शुरू करने में ही कर सकते हैं. इस योजना में आपको ज्यादा से ज्यादा ₹10,00,000 तक का लोन दिया जाता है. मुद्रा योजना में सरकार नागरिकों को सब्सिडी भी प्रदान करती है.