IAS का कुत्ता गायब होने से पुलिस- प्रशासन खोज में जुटा, इनाम के लिए लगाए गए पोस्टर
मध्यप्रदेश : दो कुत्तों को दिल्ली से भोपाल की ओर लाया जा रहा था. ग्वालियर के बिलौआ इलाके में लोग गाड़ी से उतरकर एक ढाबे पर खाना खाने के लिए उतरे. लोगों के गाड़ी से उतरते ही दोनों कुत्ते वहां से भाग निकले और उनमें से एक उसके बाद मिला ही नहीं.
IAS राहुल द्विवेदी का कुत्ता है लापता
IAS अधिकारी Rahul Dwivedi का कुत्ता लापता है और एक पुलिस की टीम 2 दिन से उसकी खोज में है लेकिन अभी तक उसका कुछ अता-पता नहीं है. उस कुत्ते के लापता होने के पोस्टर बनवा दिए गए हैं. जो भी उस कुत्ते को ढूंढ निकालेगा उसको इनाम देने की घोषणा कर दी गई है. ग्वालियर, मध्य प्रदेश में यह बात काफी चर्चा में है.
कुत्ते को ढूंढने में जुटे सब
दिल्ली से आ रही कार ग्वालियर शहर के बिलौआ इलाके में एक ढाबे पर रोक दी गई. गाड़ी के रुकते ही दोनों कुत्ते उसमें से उतर गए. वहां से 1 किलोमीटर के दायरे में एक कुत्ता मिल गया लेकिन दूसरे कुत्ते का अभी तक कुछ पता नहीं है. इस हादसे को हुए 2 दिन बीत चुके हैं. कुत्ते को ढूंढने के लिए पुलिस की एक टीम, ग्वालियर नगर निगम और प्रशासन को काम पर लगा दिया गया है लेकिन अभी तक कुत्ते का कुछ अता पता नहीं है. यहां तक कि कुत्ते को ढूंढने के लिए पोस्टर भी इधर-उधर लगवा दिए गए हैं और जो भी कुत्ते को ढूंढ निकालेगा उसे इनाम दिया जाएगा.
पुलिस ने लगाया पूरा जोर
सूत्रों के आधार पर आईएएस राहुल द्विवेदी फिलहाल दिल्ली में है और वे मध्यप्रदेश कैडर के IAS ऑफिसर अनय द्विवेदी के भाई हैं जोकि ग्वालियर नगर निगम के आयुक्त रह चुके हैं. अभी तक कुत्ते का कुछ पता नहीं चला है परंतु पुलिस की टीम कुत्ते को खोजने के लिये अपनी ओर से सारे प्रयास कर रही है.