Job

State Bank Jobs: स्टेट बैंक ने दिया युवाओ को बड़ा तोहफा, इन पदों पर बिना एग्जाम सीधे होगी भर्ती और फिर जॉइनिंग

जॉब डेस्क : यदि आप का भी सपना SBI Bank में नौकरी करने का है तो आपके लिए एक खुशखबरी है. State Bank द्वारा रिक्त पदों की भर्ती के लिए 1 अप्रैल को विज्ञापन सं. CRPD/RS/2023-24/02 जारी कर आवेदन मांगे गए है. SBI Bank में नौकरी करने के इच्छुक और योग्य अभ्यार्थी 30 अप्रैल 2023 तक आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए Registration करा सकते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

आधिकारिक वेबसाइट पर करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

बता दें कि Central Requirement and Promotion Department (CRPD), Corporate Centre (Mumbai), Indian State Bank Of India (SBI) ने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा रिटायर किये गए अधिकारियों, तत्कालीन एसोसिएट्स (ई-एबीएस) और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से ऑनलाइन आवेदनों की मांग की हैं. किन पदों को भर्ती के दौरान भरा जाएगा और भर्ती के लिए क्या योग्यताएं है, यह सब जानकारी कैंडिडेट्स को एसबीआई भर्ती 2023 के आधिकारिक नोटिफिकेशन में देखने को मिल जाएगी. आवेदन की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in पर अपने आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं

ये होगी चयन प्रक्रिया

  • जानकारी के अनुसार, स्टेट बैंक में भर्ती के लिए आवेदकों का चुनाव आधार इंटरव्यू निश्चित किया गया है.
  • पहले Step के आधार पर प्राप्त आवेदनों की स्क्रीनिंग करके कैंडिडेट को Short List किया जाएगा.
  • इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए Candidates को Interview के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
  • इंटरव्यू में कुल अंक 100 होंगे जिसके आधार पर Final Selection List तैयार की जाएगी.

ये कर पाएंगे आवेदन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस आवेदन प्रक्रिया में युवा अभ्यार्थी आवेदन करने योग्य नहीं है. एसबीआई बैंक में रिक्त पदों के लिए एसबीआई या किसी अन्य सरकारी बैंक से Retired हुए कर्मचारी ही आवेदन कर सकते हैं.

Anytime Channel के अंतर्गत कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर भर्ती

बता दे कि, स्टेट बैंक द्वारा इस भर्ती के संबंध में एक Notification जारी किया गया है. स्टेट बैंक द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल पदों की संख्या 1022 है, इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स चैनल मैनेजर फैशिलीटेटर, चैनल मैनेजर सुपरवाइजर और सपोर्ट ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन कर सकता है. आवेदकों की जानकारी के लिए यह भी बता दें कि यह रिक्रूटमेंट एसबीआइ द्वारा Anytime Channel के अंतर्गत कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर की जा रही है.

कितनी होगी तनख्वाह

  1. सपोर्ट ऑफिसर एनीटाइम चैनल्स (एसओ-एसी) : 41000 रुपये प्रतिमाह
  2. चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर-एनीटाइम चैनल्स (सीएमएफ-एसी) : 36000 रुपये प्रतिमाह
  3. चैनल मैनेजर सुपरवाइजर-एनीटाइम चैनल्स (CMS-AC) : 41000 रुपये प्रतिमाह.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button