CM मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रमों में जुटी भीड़, पहले दिन ही बिना मास्क दिखे अधिकारी व लोग
चंडीगढ़ :- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रविवार से ही भिवानी में तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इन 3 दिनों में मनोहर लाल खट्टर Bhiwani, Tosham और बवानीखेड़ा हलके के कई बड़े गांव में पहुंचकर जनसंवाद कर रहे हैं. उन्होंने Sunday के दिन गांव खरक कला में जनसंवाद का शुभारंभ किया था. इससे पहले मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में Corona के बढ़ते हुए Case को लेकर 100 से अधिक लोगों वाले कार्यक्रमों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया था. परंतु हाल ही में भिवानी क्षेत्र के तोशाम में हुए जनसंवाद कार्यक्रम में किसी ने भी इस नियम का पालन नहीं किया.
बलियाली में जनसंवाद के दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar का धन्यवाद जताया. ग्रामीणों ने कहा कि उनकी सरकार में युवाओं को पढ़ाई करके अपनी प्रतिभा के दम पर बिना पर्ची-बिना खर्ची के नौकरी मिली है. pic.twitter.com/abQliWEXIP
— DPR Haryana (@DiprHaryana) April 3, 2023
भीड़ वाली जगह पर मास्क लगाना हुआ अनिवार्य
एक बार फिर से Haryana State में कोरोना के केस दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. इसलिए केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों से मास्क लगाने की अपील की है. परंतु हाल ही में मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में इस नियम को तोड़ा गया है. यहां पर मौजूद किसी भी व्यक्ति के मुंह पर और प्रशासनिक अमले के अधिकारियों के मुंह पर मास्क नहीं था न हीं कोई सामाजिक दूरी थी. स्वयं मुख्यमंत्री भी इस जनसंवाद में बिना मास्क के लोगों के बीच भाषण दे रहे थे.
अधिकारियों ने भी तोडे मास्क के Rule
दरअसल कोरोना के केसों को देखते हुए कुछ समय पहले ही सरकार ने ऐलान किया है कि जिस भी जगह पर 100 से अधिक लोग इकट्ठा होंगे वहां पर सबको मास्क लगाना जरूरी है. परंतु हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अपने तीन दिवसीय दौरे पर इस नियम का पालन नहीं किया. मुख्यमंत्री ने 1 दिन में 8 से 10 जनसंवाद व धार्मिक स्थलों के कार्यक्रम में भाषण दिए. जहां पर 100 से भी ज्यादा लोगों की भीड़ नजर आ रही थी. इन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ-साथ किसी भी अधिकारी ने मास्क का Use नहीं किया था.
नियम का नहीं किया गया पालन
हरियाणा में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने किसी भी तरह के Mask के नियम का पालन नहीं किया. वहां पर मौजूद अधिकारी ने भी बिना Mask के ही कार्यक्रम Join किया. करोना संक्रमण के सरकारी आदेशों की अवहेलना खुद सरकारी लोग ही कर रहे हैं तो आम जनता से हम क्या उम्मीद कर सकते हैं. मुख्यमंत्री भी कोरोना के लिए किसी भी ग्रामीण को कोई हिदायत रखने के लिए जागरूक नहीं कर रहे हैं. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.