7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, अब DA के बाद TA में हुआ बंपर इजाफा
नई दिल्ली :- केंद्रीय सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी जाने वाली है. मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में इजाफा किया है. अप्रैल महीने में इजाफे के कारण कर्मचारियों के खाते में मोटा पैसा आने वाला है. महंगाई भत्ते में इजाफे के बाद जल्द ही केंद्रीय सरकार एचआरए में भी इजाफा करने वाली है.आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
अप्रैल के महीने में कर्मचारियों के खाते में आएगी मोटी रकम
केंद्रीय सरकार द्वारा हाल ही में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा किया है. इजाफे के बाद से कर्मचारियों को 42 फ़ीसदी तक DA दिया जाएगा. इसीलिए अप्रैल महीने में कर्मचारियों के खाते में मोटी रकम आएगी. Dearness Allowance के साथ-साथ कर्मचारियों के Travel Allowance में भी बंपर इजाफा किया गया है. आज हम आपको बताते हैं कि कर्मचारियों को कितना फायदा होने वाला है.
1 जनवरी से मिलेगा एक्स्ट्रा पैसा
सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में इजाफा किया गया है. अब से कर्मचारियों को 42 फ़ीसदी तक DA दिया जाएगा. यह DA सरकार की तरफ से एक जनवरी 2023 से लागू किया गया था. परंतु अभी तक कर्मचारियों के खाते में इसका भुगतान नहीं किया गया है. सरकार का कहना है कि अप्रैल महीने की सैलरी में 3 महीने के एरियर के साथ कर्मचारियों को डीए का भुगतान किया जाएगा. यानी कि आपको जनवरी, फरवरी और मार्च महीने का पैसा एरियर के रूप में एक साथ मिलेगा. आइए बताते हैं कि कर्मचारियों के खाते में इस महीने कितना एक्स्ट्रा पैसा आने वाला है.
18168 रुपए मिलेंगे एक्स्ट्रा
अगर हम लेवल Fourteen के कर्मचारियों की बात करते हैं तो केंद्रीय कर्मचारियों का इसमें ग्रॉस प्रॉफिट ₹10000 है. इसके साथ ही इनकी बेसिक सैलेरी ₹144200 से शुरू होती है. वहीं इसमें DA And TA का पैसा मिला कर करीब ₹70788 होते हैं. अगर हम पुराने भत्ते से नए भत्ते की तुलना करते हैं तो करीब ₹6056 कर्मचारियों को ज्यादा मिलेंगे. अप्रैल के महीने में पिछले 3 महीने का Arrear इकट्ठा दिया जाएगा. इस वजह से इस बार कर्मचारियों को ₹18168 मिलेंगे.
Two कैटेगरी में बांटा है ट्रैवल एलाउंस
अगर हम कर्मचारियों के ट्रैवल एलाउंस की बात करें तो इसको दो हिस्सों में बांटा गया है. यह दो हिस्से शहर और कस्बों के हिसाब से दिए गए हैं. पहले केटेगरी में हाय ट्रांसपोर्ट एलाउंस शहर की है और दूसरे शहरों को अन्य की श्रेणी में रखा गया है.
श्रम ब्यूरो करता है कैलकुलेशन
कर्मचारियों को हर महीने मिलने वाले महंगाई भत्ते की Calculation श्रम ब्यूरो द्वारा की जाती है. श्रम ब्यूरो श्रम मंत्रालय का ही एक हिस्सा है. 2022 में 4 फ़ीसदी तक DA में इजाफा किया गया था और इस साल एक बार फिर से 4 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा दोबारा किया गया है. 31 जनवरी 2023 को CPI-IW के आंकड़ों से तय हुआ था कि इस बार महंगाई भत्ते में 4.23 फ़ीसदी तक बढ़ोतरी की जाएगी. परंतु राउंड फिगर में करने के बाद 4 फ़ीसदी इजाफा किया गया. जब Dearness Allowance बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा तब HRA में भी इजाफा किया जाएगा.