Haryana Civil Service Exam: हरियाणा में सिविल सर्विस परीक्षा में बड़ा बदलाव, लाखो युवाओ को झटका
चंडीगढ़ :- हरियाणा गवर्नमेंट ने हरियाणा सिविल सर्विस Exam के Pattern में बड़ा बदलाव कर दिया है. इस बदलाव के तहत हरियाणा गवर्नमेंट ने ‘हरियाणा सिविल सर्विसेज (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) रूल्स 2008’ को बदल दिया है. इस बदलाव के बाद अब ‘हरियाणा सिविल सर्विसेज (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) रूल्स 2008’ को ‘हरियाणा सिविल सर्विसेज (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) अमेंडमेंट रूल्स 2020’ के नाम से जाना जाएगा. सिविल सर्विस परीक्षा के पैटर्न में हरियाणा गवर्नमेंट के किए गए. इस Change से अब परीक्षा का पैटर्न पूरी तरह से यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तरह ही हो गया है.
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई या 0.25 अंक कट
जानकारी के मुताबिक, Haryana Government द्वारा किए गए इस बदलाव के बाद हरियाणा लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिम्स एग्जाम) में अब दो पेपर की परीक्षा अभ्यर्थियों को देनी पड़ेगी. ये दोनों पेपर 100-100 अंकों के निश्चित किये गई हैं. इन दोनों पेपर्स में ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQ) के Question किए जाएंगे और परीक्षा का समय 2-2 घंटे निश्चित किया गया है. वहीँ Prelimins Exam के लिए अब Negative Marking की व्यवस्था भी कर दी गई है. इसके अनुसार प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई या 0.25 अंक Cut कर दिया जाएगा.
हरियाणा लोक सेवा आयोग ने दिया था इस संबंध में राज्य सरकार को एक प्रस्ताव
साथ ही, मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया कि हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा के प्रत्येक प्रश्न में विद्यार्थियों को पांच विकल्प दिए जाएंगे, (ए, बी, सी, डी और ई) विकल्प उपलब्ध करवाए जाएंगे. यदि कोई अभ्यर्थी किसी भी प्रश्न का उतर नहीं देता है तो उसे उपयुक्त गोले ‘ए’ ‘बी’, ‘सी’ या ‘डी’ को काला रंग से भरना होगा. यदि कोई प्रश्न नहीं करना है, तो उसे ‘ई’ गोले को काला कर देना है और यदि परीक्षा के दौरान अभ्यार्थी किसी भी गोले को काला नहीं करता है तो उसका एक चौथाई (0.25) अंक काट लिया जाएगा. यदि कोई विद्यार्थी 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में पांच गोलों में से किसी एक को काला नहीं करता है, उसे अयोग्य करार दिया जाएगा. मंत्रिमंडल ने नियम 11 (1) हरियाणा सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) नियम, 2008 में यह संशोधन कर दिया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बाद में OMR शीट में कोई छेड़छाड़ न की जाए. बता दें कि हरियाणा लोक सेवा आयोग ने इस संबंध में राज्य सरकार को एक प्रस्ताव दिया था.
प्रीलिम्स एग्जाम के दोनों पेपरों का सिलेबस:
जानकारी के अनुसार, बदलाव के बाद अब ‘हरियाणा सिविल सर्विसेज (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) के प्रीलिम्स एग्जाम के पहले पेपर में जनरल स्टडीज के Question जबकि दूसरे पेपर में Aptitude की परीक्षा ली जाएगी. इस एप्टीट्यूड टेस्ट में कम्युनिकेशन स्किल, बेसिक न्यूमेरेसी, आर्डर ऑफ़ मैग्नीट्यूड, इंटर पर्सनल स्किल्स, लॉजिकल रीजनिंग, एनालिटिकल एबिलिटी, कॉम्प्रिहेंशन, निर्णय लेने और समस्या सुलझाने, जनरल मेंटल एबिलिटी और डाटा इंटरप्रीटेशन से संबंधित प्रश्न किए जायेंगे.
प्रीलिम्स का रिजल्ट केवल पहले पेपर के आधार पर
बता दें कि, प्रीलिम्स के दूसरे पेपर में पास होने के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 33 फ़ीसदी अंक प्राप्त करने आवश्यक है और यह दूसरा पेपर Qualify पेपर होगा. इसका अर्थ यह हुआ कि प्रीलिम्स का रिजल्ट केवल पहले पेपर के आधार पर घोषित कर दिया जाएगा. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताए. बता दें कि, हरियाणा गवर्नमेंट की कैबिनेट ने 06 जुलाई 2020 को इस बदलाव से सम्बंधित प्रस्ताव को पास कर दिया है.
मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा के प्रत्येक प्रश्न में पांच विकल्प यानि (ए, बी, सी, डी और ई) उपलब्ध होंगे। #Haryana #DIPRHaryana #HaryanaCabinet #CabinetDecisions
— DPR Haryana (@DiprHaryana) April 5, 2023