अब बारिश मे खराब गेंहू की भी होगी खरीद, दुष्यंत चौटाला ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र
चंडीगढ़ :- March के आखिरी दिनों में और April के शुरुआत में गेहूं की फसल कटाई के लिए तैयार हो जाती है. परंतु इस बार मार्च और April में बारिश होने की वजह से किसानों की फसल में काफी नुकसान हुआ है. बारिश और ओलावृष्टि होने की वजह से किसानों को इस बार बहुत कम फसल हाथ लगी है. फसल को लेकर उप मुख्यमंत्री का कहना है कि 1 अप्रैल 2023 से हरियाणा में गेहूं की खरीद शुरू हो गई है. उपमुख्यमंत्री ने केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल (Food and Public Distribution Minister Piyush Goyal) को इस साल खरीदी जाने वाली गेहूं की गुणवत्ता मापदंड में किसानों को छूट देने के लिए एक पत्र लिखा है. आइए जानते हैं की उप मुख्यमंत्री द्वारा गेहूं को लेकर क्या मापदंड तैयार किए गए हैं.
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री ने पीयूष गोयल को लिखा पत्र
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस बार किसानों की सहायता के लिए गेहूं की गुणवत्ता मापदंडों में छूट प्रदान करने के लिए खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल को एक Letter लिखा है. मुख्यमंत्री का कहना है कि इस बार ज्यादा मात्रा में बारिश और ओलावृष्टि होने के कारण गेहूं की फसल की चमक कम पड़ गई है, जिसके कारण प्रमुख खरीद जिला कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद, सिरसा, जींद और यमुनानगर में गेहूं की खरीदी पर काफी असर पड़ा है. बारी बारी होने वाली बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेहूं के उत्पादन में काफी कमी आई है और अनाज की Quality में भी काफी प्रभाव पड़ा है.आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
गेहूं की गुणवत्ता मानदंडों में दी जाएगी छूट
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री को रबी विपणन सीजन 2023- 24 के दौरान खरीदी जाने वाली गेहूं की गुणवत्ता मानदंडों में छूट प्रदान करने के लिए पत्र लिखा है. साथ ही किसानों को जल्द से जल्द खराब हुई फसल के लिए मुआवजा देने के लिए भी ऐलान किया है. मुख्यमंत्री का कहना है कि मुआवजा देने से पहले किसानों की फसल का ब्यौरा लिया जाएगा उसके बाद मई में किसानों को Compensation दिया जाएगा.