Online Gaming के लिए सरकार लेकर आई नए Rule, जल्द बैन हो सकते हैं भारत में ये Games
नई दिल्ली :- भारत में छोटे बच्चे हो या बड़े सभी फोन का Use करते हैं. काफी बार देखा जाता है कि बच्चे फोन पर ऑनलाइन गेम खेलते हैं और बड़ों को भी Online Gaming की लत लग जाती हैे. इसी ऑनलाइन गेमिंग पर शिकंजा कसने के लिए सरकार द्वारा कुछ नए नियम बनाए गए हैं. बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्यमंत्री ने ऑनलाइन गेमिंग के लिए कुछ नए नियमों की घोषणा की है. आइए जानते हैं कि क्या-क्या है वह नए नियम जो ऑनलाइन गेम के लिए सरकार द्वारा बनाए गए हैं.
Online Gaming के लिए बनाए जाएंगे नए नियम
सरकार ने हाल ही में Online Gaming से जुड़े कुछ नए Rules के बारे में घोषणा की है. सरकार द्वारा ऑनलाइन गेमिंग के लिए जो नए नियम बनाए गए हैं वह ऑनलाइन बेटिंग और ऑनलाइन गैंबलिंग प्लेटफार्म पर दांव कसने वाले गेम्स को प्रबंधित करने के लिए बनाए गए हैं. केवल इतना ही नहीं बल्कि इन नए नियमों के अनुसार सभी गेम्स सेल्फ रेगुलेटरी ऑर्गेनाइजेशन (Self Regulatory Organization) द्वारा निर्धारित किए जाएंगे. जिन Games को एसआरओ निर्धारित करेगा केवल उन्हें गेम्स को हम आगे से खेल पाएंगे.
कौन-कौन से हैं ऑनलाइन गेमिंग के नए रूल
सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि आजकल स्मार्टफोन में काफी सारे ऐसे Online गेम खेले जाते हैं जो जुआ या फिर सट्टेबाज जैसे होते हैं. इन गेम के लिए नए गेमिंग नियम बनाए जाएंगे. बता दें कि सेल्फ रेगुलेटरी आर्गेनाइजेशन इस बात को निर्धारित करेगी कि गेम में आगे से गैंबलिंग जैसी कोई भी चीज होगी या नहीं. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
अब से सेल्फ रेगुलेटरी ऑर्गेनाइजेशन करेगी Online Gaming की निगरानी
राजेंद्र चंद्रशेखर ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि अब से जितने भी ऑनलाइन गेम फोन में चलेंगे उन सब की निगरानी सेल्फ रेगुलेटरी ऑर्गेनाइजेशन द्वारा की जाएगी. App को मिलने वाली Permission अब से इस बात पर निर्धारित की जाएगी कि क्या ऐप में किसी भी तरह से दांव लगाना या सट्टेबाजी करना शामिल नहीं होगा. इसका मतलब यह है कि अगर किसी भी गेम में सट्टेबाजी या दांव जैसा कुछ होगा तो रेगुलेटरी ऑर्गेनाइजेशन द्वारा उस गेम के लिए परमिशन नहीं दी जाएगी.
कुल मिलाकर बात यह है कि आपको पहले सेल्फ रेगुलेटरी आर्गेनाइजेशन की परमिशन की जरूरत होगी. इसका मतलब यह है कि सरकार के नए Rules के आने के बाद से हम वह सब गेम पर शिकंजा कस पाएंगे जिन पर हम रियल मनी को इन्वेस्ट करते हैं. रियल मनी में यूजर्स असली पैसा लगाकर इस उम्मीद के साथ गेम को खेलते हैं कि उन्हें जीतने पर ज्यादा पैसा मिलेगा. परंतु बहुत बार देखा जाता है कि व्यक्ति को धीरे-धीरे ऐसे गेम की लत लग जाती है और वह व्यक्ति सब कुछ गवा देता है.