Sports

IPL 2023 के दर्शको के लिए बुरी खबर, कोरोना के बढ़ते मामलो पर BCCI ने जारी की ये एडवाइजरी

सपोर्ट डेस्क :- पूरे भारत देश में कोविड एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहा है. आए दिन काफी सारे नए Case देखने को मिल रहे हैं. कोविड-19 एक बार फिर से IPL के Fans के ऊपर बैन लगा सकता है. IPL 2023 एक बार फिर से होम और अवे फॉर्मेट में खेला जा रहा है. आईपीएल में 10 टीम, 12 वेन्यू और 74 मैच है. आईपीएल का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. इसीलिए फैंस को स्टेडियम आने की भी काफी उत्सुकता रहती है. आईपीएल को देखने के लिए Fans के ऊपर क्रिकेट का जुनून फिर से सवार हो जाता है. आईपीएल की धूम ऐसी है कि एक बार फिर से सभी स्टेडियम Sale Out हो गए हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

IPL 2023 पर एक बार फिर से मंडराया  कोरोना का साया

देश में बढ़ रहा कोरोनावायरस क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर लेकर आया है. भारत में आईपीएल देखने वाले लाखों लोग हैं, लेकिन आईपीएल 2023 पर एक बार फिर से कोरोना का साया मंडरा रहा है. इसी चीज को मद्देनजर रखते हुए BCCI ने आईपीएल फ्रेंचाइजी, स्टाफ और प्लेयर्स के लिए चेतावनी जारी की है. बीसीसीआई द्वारा एक Advisory जारी कर आईपीएल Team को हिदायत दी है. 6 अप्रैल को पत्र सूचना कार्यालय की जानकारी के मुताबिक पता लगा है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,335 नए केस देखने को मिले हैं, जिससे कि कोरोना की Positive Rate 3.32% बढ़ गई है. फिलहाल भारत में लगभग 25,587 पॉजिटिव केस है. बीसीसीआई ने आईपीएल टीम के सभी सदस्यों को ज्यादा सतर्क और सावधान रहने के लिए कहा है.

बीसीसीआई ने Team को दी हिदायत

बीसीसीआई ने टीम के लिए हिदायत देते हुए एक सूत्र में कहा है -“हमने आईपीएल में करोना से बचने के लिए सभी प्लेयर्स, फ्रेंचाइजी और स्टाफ को सतर्क और सावधानी बरतने के लिए कहा है. हम जानते हैं कि भारत देश में आए दिन कोविड के केस बढ़ रहे हैं. लेकिन इससे ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को कोविड Guidelines पालन करने के निर्देश दिए हैं. खिलाड़ियों की सुरक्षा और उनका स्वास्थ्य हमारे लिए सबसे ऊपर है. सरकार ने कोविड को लेकर जो भी दिशा निर्देश जारी किए हैं हम उन सब का पालन करेंगे. हमारी टीम भी स्थिति का जायजा ले रही है जहां तक कोरोना की बात है तो हम सभी को ट्रैक कर रहे हैं.

एक बार फिर से संक्रमित हुआ कॉमेंटेटर

आईपीएल मैच में हिंदी में कमेंट्री करने वाले कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा भी कोविड से संक्रमित हो गए हैं. इसी वजह से वह आईपीएल में अपनी कॉमेंट्री नहीं कर पाएंगे. इस बात की जानकारी खुद आकाश चोपड़ा ने ट्विटर पर ट्वीट कर सबको दी है. साथ ही आकाश ने अपने यूट्यूब कम्यूनिटी पोस्ट में भी कहा है कि रुकावट के लिए खेद है. कोविड ने फिर से स्ट्राइक कर दी है.आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

आकाश चोपड़ा ने कोरोना को लेकर किया ट्वीट

आकाश ने ट्वीट करते हुए कहा है कि उन्हें काॅट एंड बोल्ड कोविड एक बार फिर से हो गया है. परंतु अभी तक लक्षण काफी हल्के हैं. अभी Situation Under Control है. लेकिन कोरोना होने की वजह से मैं कुछ दिन तक कॉमेंट्री से दूर रहूंगा. उम्मीद है जल्द ही मजबूती से वापसी करूंगा.

2020 में भी कोविड-19 के कारण स्थगित हुआ था आईपीएल

अगर हम 2020 में आईपीएल की बात करें तो भारत देश में 2020 में कोरोना काफी फैल गया था. इसी वजह से 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल को कोविड के कारण बीसीसीआई द्वारा 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था. देश में कोरोनावायरस इतना फैल गया था कि 14 अप्रैल को पूरे भारत देश में लोग डाउन लगाना पड़ा. इस वजह से 2020 के आईपीएल टूर्नामेंट को अप्रैल की जगह सितंबर- नवंबर के बीच खेला गया. लेकिन उस समय इस Tournaments को देखने के लिए फैंस को स्टेडियम में घुसने की अनुमति नहीं दी गई थी. 2021 और 22 सीजन मे IPL Fans के बिना ही खेला गया था. उस दौरान प्लेयर्स और स्टाफ बायो बबल में रहकर आईपीएल खेल रहे थे. इस साल यानी कि आईपीएल 2023 में Fans की वापसी हुई है.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button