EducationUttar Pradesh News

SDM Success Story: पापा सिंचाई विभाग में करते हैं ट्यूबवेल ऑपरेटर की नौकरी, बेटा बन गया एसडीएम; पढ़िए पूरी कहानी

नई दिल्ली :- हर साल लाखों लोग यूपीएससी की तैयारी करते हैं और एग्जाम देते हैं. लेकिन कुछ ही बच्चे इस एग्जाम को पास कर पाते हैं. हाल ही में 2022 में हुए यूपीएससी एग्जाम का Result जारी हुआ है. यूपीएससी रिजल्ट में Top 10 की List में जगह बनाकर एसडीएम के पद पर सिलेक्ट होने वाले संदीप एक बहुत ही सामान्य परिवार से हैं. आज हम आपको संदीप की पढ़ाई के बारे में और उनके फैमिली बैकग्राउंड के बारे में आप सबको जानकारी देंगे. आइए जानते हैं कैसे एक सामान्य परिवार के बच्चे ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

संदीप ने यूपीएससी एग्जाम में किया टॉप टेन में स्थान हासिल

हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा बड़ा होकर इतनी पढ़ाई करें कि वह अपने परिवार और गांव का नाम रोशन कर सकें. हर माता-पिता अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए पूरी कोशिश करते हैं. अपने बच्चे को हर सुविधा देने के लिए मां-बाप Double मेहनत करते हैं, ताकि उनके बच्चे को भविष्य संवर सके. हाल ही में यूपीएससी 2022 का रिजल्ट जारी हुआ है जिसमें संदीप कुमार ने Top 10 में अपनी जगह बना ली है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

UPSC क्लियर कर संदीप बने एसडीएम

हाल ही में आए यूपीएसी रिजल्ट में संदीप ने 10वां Rank हासिल किया है. संदीप मनकापुर क्षेत्र के हरनाटायर गांव के निवासी हैं. संदीप के पिता शिव कुमार तिवारी सिंचाई विभाग में ट्यूबवेल ऑपरेटर पद पर काम करते हैं. 2021 में उनके पिता का चयन एसीआर कोआपरेटिव पद पर हुआ था. संदीप ने बताया कि उन्होंने प्राथमिक शिक्षा अपने गांव के सरस्वती ज्ञान मंदिर में हासिल की है. उसके बाद वह 11वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई के लिए अयोध्या के सरस्वती विद्या मंदिर में चले गए थे. मेरठ के आईएमटी इंजीनियर कॉलेज से साल 2013 में कंप्यूटर साइंस से बीटेक की डिग्री हासिल की थी. 2013 के बाद से संदीप ने सिविल सर्विस के लिए तैयारी करना शुरू कर दिया था. संदीप ने काफी मेहनत की और 5 Times UPSE Exam दिया.  5th attempt में संदीप ने सफलता हासिल की और एसडीएम के पद पर नियुक्त किए गए. संदीप के परिवार में माता-पिता के अलावा दो भाई और चार बहने हैं.

यूपी के काफी सारे बच्चों ने किया यूपीएससी एग्जाम क्लियर

2022 में हुए यूपीएससी एग्जाम का Result आने पर पता लगा है कि कुल 364 कैंडिडेट पास हुए थे. इनमें से यूपी के 67 जिलों में से कुल 334 युवाओं ने सफलता हासिल की है. यह यूपी के लिए बड़े ही गौरव की बात है. बाकी के 30 कैंडिडेट्स अन्य राज्यों से ताल्लुक रखते हैं. मेन परीक्षा के लिए 1071 कैंडिडेट शामिल हुए थे. 39 एसडीएम के पदों में से 19 लड़कियां एसडीएम बनी. वही कुल 364 कैंडिडेट में 110 लड़कियों ने सफलता हासिल की.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button