नई दिल्ली :- सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी के माता-पिता को केंद्र सरकार की तरफ से खुशखबरी के रूप में राहत भरी खबर मिली है. माता पिता के लिए बेटी की पढ़ाई व शादी का खर्च एक चिंताजनक विषय था , लेकिन अब सुकन्या समृद्धि योजना से बच्चियों का भविष्य सुखद एवं समृद्ध बन सकेगा. केंद्र सरकार की तरफ से महिलाओं एवं बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई गई हैं. सुकन्या समृद्धि योजना उन्हीं योजनाओं में से एक है जिसमें Small Savings Scheme को ध्यान में रखते हुए ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की गई है. ठीक उसी तरह सुकन्या समृद्धि योजना में भी ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की गई है, इस बढ़ोतरी के तहत जहां ब्याज की दर 7.16 मिलती थी वहां अब 8 फ़ीसदी मिलेगी। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में यह दरें लागू की गई हैं.
बेटी को 21 साल की होने पर मिलेंगे 69 लाख रुपए
बेटी के जन्म पर माता-पिता के लिए उसके भविष्य को लेकर एक चिंताजनक विषय खड़ा हो जाता था. बेटी की पढ़ाई व शादी के खर्च को लेकर माता-पिता को हमेशा चिंता बनी रहती थी. सुकन्या समृद्धि योजना ने अब माता-पिता की यह चिंता खत्म कर दी. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बच्ची को 21 साल की होने के बाद 69,00,000 रुपए मिल सकेंगे जिससे बच्चे का भविष्य अब सुरक्षित हो सकेगा. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
योजना में निवेश का तरीका क्या है
सुकन्या समृद्धि योजना में 10 वर्ष से कम की उम्र की बच्ची के माता-पिता बच्ची के नाम पर SSY खाता खुलवा सकते हैं. बेटी के जनम के तुरंत बाद ही अगर आप यह खाता खुलवाना चाहते हैं तो जब तक बच्ची 15 साल की होती है तब तक आप उसमें निवेश कर सकते हैं , जब बच्ची 18 वर्ष की हो जाती है तब आप उसकी जमा राशि का 50 per cent निकाल सकते हैं. जब बच्ची 21 साल की हो जाती है तब आप उसकी कुल जमा राशि Withdraw कर सकते हैं.
Maturity के वक्त आपकी बेटी बन सकती है 69 लाख की मालकिन
2023 में सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवा कर आप यह लाभ उठा सकते हैं. इस समय आपको 8 per cent के हिसाब से ब्याज दर मिलेगा. जिसके तहत 21 वर्ष की आयु में बेटी 69 लाख की भारी राशि प्राप्त कर सकती है. इस मोटे फंड को प्राप्त करने के लिए आपको डेढ़ लाख सालाना निवेश करना होगा. इस Scheme में निवेश करने से आप Income Tax में 80C की धारा के तहत डेढ़ लाख रुपए की छूट का फायदा उठा सकते हैं.
जानिए SSY खाता कैसे खुलवाएं
आप अपने नजदीकी किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर यह खाता खुलवा कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. यह खाता खुलवाने के लिए बेटी का जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड होना आवश्यक है. इसके साथ कुछ और भी Proof होने जरूरी हैं जैसे बच्ची के माता-पिता का एड्रेस प्रूफ, पैन कार्ड और आधार कार्ड होना जरूरी है. यह खाता खुलवाने के लिए आपको किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर एक फार्म भरना होगा, जिससे आपका SSY खाता खुल जायेगा. इस योजना का लाभ आप दो बच्चियों के होने पर ही उठा सकते हैं. अगर एक बच्ची के बाद जुड़वा बच्चियां होती हैं तो आप तीन बच्चियों के होने पर भी सुकन्या समृद्धि योजना के तहत SSY एकाउनट खुलवा सकते हैं.