KL Rahul नहीं होंगे तीसरे टेस्ट Match में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा, मैनेजमेंट के इस बयान ने मचाई सनसनी
नई दिल्ली, Cricket Special :- टीम इंडिया के बल्लेबाज KL Rahul मौजूदा समय में काफी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, इसी वजह से उनकी टेस्ट उप कप्तानी भी छिन गई है. बता दे कि Test उप कप्तानी छोड़ने के बाद अब KL Rahul टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से भी ड्रॉप हो सकते हैं. 1 मार्च से तीसरा टेस्ट मैच शुरू होने वाला है जिसमें केएल राहुल को Drop किया जाएगा या नहीं, यह एक बड़ा सवाल है. इसी बीच भारतीय टीम मैनेजमेंट की तरफ से एक बयान जारी किया गया है. इस बयान ने अचानक ही सनसनी मचानी शुरू कर दी है.
KL Rahul से छीनी टेस्ट टीम की उपकप्तानी
बता दे कि केएल राहुल लगातार Flop होने के बाद भी भारतीय टेस्ट टीम में बने हुए हैं, जिससे भारतीय टीम मैनेजमेंट पर उनका जरूरत से ज्यादा साथ देने का भी आरोप लग रहा है. भारतीय क्रिकेट में इतनी विफलताओं के बाद भी शायद ही कोई खिलाड़ी इतने लंबे समय तक Team में बना रहा हो. ऐसे में सवाल उठता है कि राहुल के पास क्या अत्यधिक टैलेंट है या वह जरूरत से ज्यादा उनका समर्थन कर रहे हैं. भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली किसी मुद्दे में आमतौर पर एकमत नहीं रखते, परंतु Rahul को लेकर दोनों दिग्गजों की एक जैसी ही सोच है.
तीसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल नहीं होंगे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा
विराट कोहली ने एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 71वां शतक लगाया था. तब भारतीय क्रिकेट बोर्ड टेलीविजन के लिए रोहित को दिए इंटरव्यू में कोहली ने कहा था कि हमें राहुल के योगदान को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि हम जानते हैं कि वर्ल्ड कप से पहले राहुल का लय में होना कितना महत्वपूर्ण है. हम जानते हैं कि वह इस प्रारूप में क्या कर सकता है और बहुत आसानी से बड़ा शॉट खेल सकता है.
विराट और रोहित की के एल राहुल पर प्रतिक्रियाए
इस वीडियो में राहुल का जिक्र किया जाना ऐसा लग रहा था कि जानबूझकर उनकी तारीफ की जा रही है. इस बातचीत के बीत जाने के बाद भी अगले 6 महीने तक राहुल टेस्ट मैच की 7 पारियों में लगातार असफल रहे. राहुल के बचाव में एक जैसे तर्क दिए गए हैं कि उन्होंने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में मुश्किल परिस्थितियों में भी काफी शानदार पारी खेली थी. टीम के बल्लेबाजी को विक्रम राठौड़ ने नागपुर टेस्ट के दौरान राहुल को लेकर कहा था कि ईमानदारी से कहूं, तो राहुल ने पिछले 10 टेस्ट मैच में केवल 2 शतक बनाए हैं, इसमें से एक इंग्लैंड और दूसरा दक्षिण अफ्रीका में आया है.उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं.
दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद भारतीय कोच राहुल द्रविड़ और रोहित ने भी इस सलामी बल्लेबाज को लेकर इसी प्रकार की प्रतिक्रिया दी. रोहित ने कहा कि यह सिर्फ राहुल के बारे में नहीं है, बल्कि यह किसी भी खिलाड़ी की Story हो सकती है. अभी आप विदेश में लगाए गए उनके शतकों को देखे, तो मेरे लिए वह उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी थी, खासकर लॉर्डस में खेली गई शतकीय पारी.