Chanakya Niti
Chanakya Niti: रोने वाली पत्नियों से बिल्कुल ना हो परेशान, परिवार के लिए होती है भाग्यशाली
ज्योतिष डेस्क :- कई महिलाएं इतने नर्म दिल की होती हैं की तो बात- बात पर रोने लग जाती हैं और यह उनकी आदत बन जाती है. कई बार उनकी इन्हीं आदतों से लोग परेशान हो जाते हैं लेकिन प्रसिद्ध अर्थशास्त्री, राजनीतिक व कूटनीति के ज्ञाता आचार्य चाणक्य ने अपनी Chanakya Niti में महिलाओं के रोने को शुभ बताया है. उन्होंने अपनी नीति में महिलाओं के रोने का अच्छे से वर्णन किया है.
घर के लिए शुभ हो सकता है महिलाओं का रोना
आचार्य चाणक्य की नीति कहती है कि महिलाओं का रोना घर के लिए शुभ संकेत भी हो सकता है. चाणक्य की सलाह है कि बार-बार रोने वाली महिलाओं की कदर करनी चाहिए, उन्हें प्यार करना चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
अत्यंत भावुक महिलाओं की विशेषताएं
- चाणक्य नीति के अनुसार छोटी-छोटी बातों पर रोने वाली महिलाएं हमेशा दूसरों की भावनाओं की फिक्र करती हैं. वह कभी भी दूसरों की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाती है. उनके स्वभाव की यह खासियत सभी को उनका दीवाना बना देती है.
- जो महिलाएं बिना गलती किए भी रोने लग जाती हैं. वे अपने परिवार से अटूट प्रेम करती है. ऐसी महिलाएं अपने परिवार से बहुत ज्यादा प्यार करती है और उनके बिना नहीं रह सकती है.
- आचार्य चाणक्य कहते है कि, अधिक रोने वाली महिलाओं के अंदर गुस्सा और तनाव इकट्ठा नहीं होता है. यह सब चीजें अपने आंसुओं के माध्यम से बाहर निकालती रहती हैं. इससे इनका मन शांत और खुश रहता है.
- आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अत्यधिक भावुक महिलाएं छोटी-छोटी बातों पर रोती हैं. असल में वह अपने पति और परिवार से बहुत प्यार करती है और उनसे दूर नहीं जाना चाहती है. ऐसी महिलाएं परिवार को सदैव एकजुट रखने का प्रयास करती है.
- चाणक्य की नीति के अनुसार, छोटी-छोटी बातों पर रोने वाले महिलाओं का दिल जल्दी ही पिघल जाता है. वे महिलाएं अपने मन में किसी भी बात को ज्यादा देर तक नहीं रखती हैं. वह सभी की गलतियों को भुलाकर उन्हें जल्दी माफ कर देती है.