Vande Bharat Express: खत्म हुआ हज़ारों यात्रियों का इंतजार, नई दिल्ली से जयपुर के लिए 12 अप्रैल से शुरू होगी वंदे भारत
नई दिल्ली :- 12 अप्रैल से नई दिल्ली से जयपुर के लिए Vande Bharat Express रवाना होगी. यह via गुड़गांव होते हुए मात्र 4 घंटे को अवधि में जयपुर पहुंचेगी . यात्रियों को यह जानकर खुशी होगी वंदे भारत 12 अप्रैल, बुधवार को नई दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना होगी. दिल्ली और जयपुर के बीच गुडगांव और अलवर केवल दो ही Stoppage होंगे.
प्रधानमंत्री मोदी दिखाएंगे Vande Bharat Express को हरी झंडी
अब यात्रियों का सफर और भी जल्दी और आसान होगा. इस ट्रेन को सप्ताह में छह दिन अजमेर तक के लिए चलाया जाएगा. लंबे इंतजार को खतम करते हुए शुभारंभ के लिए 12 अप्रैल बुधवार की तारीख तय कर दी गई है. 12 अप्रैल बुधवार दोपहर 12 बजे हमारे प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत को नई दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना करेंगे. यह सारी प्रक्रिया Video Conferencing के जरिए होगी.
सिर्फ दो स्टेशन पर रुकेगी Vande Bharat Express
12 अप्रैल को इस ट्रेन में केवल आमंत्रित अतिथि ही यात्रा का आनंद उठा सकेंगे. 13 अप्रैल से इसमें आम जनता भी यात्रा कर सकेगी. जानकारी के बाद यात्रियों को इसमें सफर करने की काफी उत्सुकता है. मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम रेलवे के CPRO Captain शशि किरण के द्वारा बताया गया है कि यह ट्रेन गुडगांव और अलवर दो ही स्थान पर रुकेगी.
जयपुर से इसके रवाना होने का समय सुबह 8.10 का रहेगा, वहां से रवानगी के बाद 11.20 पर यह गुडगांव पहुंचेगी, वहां मात्र 2 मिनट रुकने के बाद यह नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी. वंदे भारत की गति फिलहाल 110 km प्रति घंटा रहेगी बाद में इसे बढ़ाकर 150 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी जाएगी, जिससे यात्रियों का सफर और भी आसान हो जायेगा.
₹800 से शुरू होगा किराया
एक घंटा पैंतालीस मिनिट में यह दिल्ली से जयपुर पहुंच जाएगी, यह छह दिन अजमेर तक के लिये चलेगी. यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इसे शानदार रूप में स्वदेशी तरीके से डिजाइन किया गया है. यह ट्रेन दिखने में काफी आकर्षक और शानदार है . लंबे सफर को कम करने में यह ट्रेन आम जनता के लिए काफी मददगार साबित होगी. 180 डिग्री घूमने वाली सीटों को Executive कोचों में लेस किया गया है. वंदे भारत का किराया 800 और 900 तक के बीच हो सकता है, इसके साथ ही Executive Classes के लिए 1800 तक किराया होने की संभावना है. आगामी दिनों में यह ट्रेन सफल और आकर्षक साबित होगी.