Armaan Malik के घर आने वाली है डबल खुशी, जल्द दो बच्चों को जन्म देंगी पायल मलिक
मनोरंजन :- Famous Youtuber Armaan Malik अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. अरमान मलिक की दो पत्नियां हैं कृतिका मलिक तथा पायल मलिक. वे अपने परिवार के साथ YouTube पर Vlog बनाते है. अभी कुछ ही दिनों पहले अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने एक बेटे को जन्म दिया है. अरमान मलिक इस बार दूसरी बात पिता बने है. उनको अपनी पहली पत्नी पायल मलिक से भी एक बेटा है और पायल मलिक अब फिर से जुड़वा बच्चों को इस दुनिया में लाने वाली है. अरमान मलिक ने अपने Vlog में पायल मलिक की Delivery Date के बारे में जानकारी दी है. आइए बताते हैं आपको इस खबर के माध्यम से.
पायल मलिक ने किया बेटी होने का दावा
जानकारी के अनुसार, अरमान मलिक ने साल 2011 में पायल मलिक से शादी कर उन्हें अपनी पहली पत्नी बनाया था. उनका एक बेटा भी है. जिसका नाम चिरायु मलिक है. अरमान की पत्नी पायल मालिक को अब फिर से दो जुड़वा बच्चों की मां बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. अरमान के Vlog में पायल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके बच्चों को इस दुनिया में आने के लिए सिर्फ 3 हफ्ते ही रह गए हैं. पायल ने वीडियो में यह बात भी एक विश्वास के साथ कही है कि उनके जुड़वा बच्चों में एक न एक बेटी तो जरूर ही होगी. उनके घर में लड़कियों के कपड़े पहले ही आ गए हैं. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
दोनों बार IVF से मां बनी है पायल मलिक
आपको बता दें कि, अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल IVF के माध्यम से मां बनने वाली हैं. कुछ दिक्कतों के चलते वे प्राकृतिक रूप से मां नहीं बन पा रही थी. उनका पहला बेटा चिरायु भी IVF के द्वारा ही हुआ था. Vloging में पायल ने जानकारी दी कि उनका दूसरी बार IVF काफ़ी बार फेल भी हुआ, लेकिन जब उन्होंने आखिरी बार कोशिश की तो उनकी कोशिश रंग लाई और अब वह भगवान की कृपा से दो जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली है.
तबीयत खराब होने के कारण अगले दो-तीन दिनों में हो सकती है डिलीवरी
अरमान और पायल ने अपने Vlog में बताया है कि मौसम में बदलाव होने की वजह से अरमान और पायल दोनों ही बीमार है. उनके पूरे परिवार की तबीयत अभी खराब चल रही है. इससे पायल को खांसी हो गयी है. खांसी के कारण पायल को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तबीयत ठीक ना होने पर पायल ने कहा है कि उनकी Delivery अगले दो-तीन दिनों में होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं.