Automobile

MG Comet EV: 19 अप्रैल को लांच होगी MG की नई इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज करने पर दौड़ेगी 250 KM

ऑटोमोबाइल :- 19 अप्रैल को भारत में सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार इंडियन ऑटो लॉन्च की जाएगी. यह कार एमजी मोटर द्वारा डेब्यू की जाएगी. इस कार की कीमत, फीचर, डिजाइन और पावरट्रेन कैसा होगा इसकी जानकारी अगले कुछ महीनों में सामने आएगी. आइए जानते हैं कैसी होगी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

19 अप्रैल को एमजी मोटर MG Comet EV का करेगी डेब्यू

एमजी मोटर 19 अप्रैल को भारत में अपकमिंग कॉमेट ईवी का डेब्यू करेंगी. यह इंडियन पोर्टफोलियो में सबसे छोटा व्हीकल होगा. रिपोर्टर्स के अनुसार कॉमेट ईवी Wuling Air EV पर Based है. आज हम आपको इस नई कार के इंटीरियर, कीमत और पावरट्रेन से लेकर इसके फीचर्स तक पूरी जानकारी देंगे.

इंडिया में इस स्टाइल की यह पहली कार होगी

राइफल टाइको ईवी से छोटी एमजी काॅमेट ईवी कंपनी SAICs GSEV Global Small Electric Vehicle बाॅर्न ईवी प्लेटफार्म पर Based है. इस कार की लंबाई 2974 मिली मीटर है. अगर इसकी हाइट की बात करें तो इसकी हाइट 1631 मिलीमीटर और चौड़ाई 1505 मिलीमीटर है. इसमें 3 दरवाजे हैं. इस कार की बॉडी स्टाइल सबसे अलग है. इंडिया में एसी बॉडी स्टाइल की कार पहली बार आएगी. 4 सीटों वाला ईवी 2,010 एमएम वहीलबेस के साथ आएगा. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

MG Comet EV: पावरट्रेन

अभी तक पावरट्रेन डिटेल्स की ऑफिशियल कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन जल्द ही संभावना की जा रही है कि एमजी कॉमेट ईवी लगभग 20 किलोवाट प्रति हावर की बैटरी कैपेसिटी से लैस होगी. इस कार की आईसीटी सेटिस्फाइड रेंज लगभग ढाई सौ किलोमीटर तक होगी. कॉमेट ईवी के लगभग 45 एचपी पावर आउटपुट के साथ सिंगल रियर एक्सल मोटर से लैस होने की उम्मीद है.

कैसा होगा इसका इंटीरियर और फीचर

जल्द ही लांच होने वाली इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर और Features की बात करें तो यह 2 Stroke, स्टीयरिंग व्हील के साथ आएगी. इस गाड़ी में दोनों साइड कंट्रोल सेट दिए जाएंगे. इसे ऑडियो नेविगेशन इनफॉर्मेंट वॉइस कमांड जैसे फीचर्स को कंट्रोल करने के लिए भी पेश किया जा सकता है. अगर इस कार की कीमत की बात करें तो इंडिया में इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 10 से लेकर ₹12,00,000 के बीच हो सकती है. स्पेशल वैरीअंट और कीमत रिपोर्ट के मुताबिक, इस नई कॉमेट ईवी को इंडिया में ही असेंबल किया जाएगा और एमजी कॉमेट ईवी को एक प्रीमियम अर्बन इलेक्ट्रिक रन अबाउट की पोजीशन में रखा जा सकता है.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button