Astro Tips: शादीशुदा महिलाएं कभी भी किसी को ना दें अपनी ये चीजें, जीवन भर होगा पछतावा
निति शास्त्र :- सोलह श्रंगार हमारे देश में खास महत्व रखता है. इसके अलावा विवाहित महिलाएं प्रतिदिन की जिंदगी में भी माथे पर बिंदी, गले में मंगलसूत्र, हाथों में चूड़ी, पैरों में बिछिया इत्यादि सुहाग की निशानी के तौर पर पहनती हैं. ऐसा विश्वास किया जाता है कि यह सब पहनने से पति की उम्र लंबी होती है. लेकिन महिलाएं इन मामलों में ऐसी गलतियां कर बैठती है, जिसकी सजा उन्हें सारी उम्र भुगतनी पड़ती है.
दांपत्य जीवन हो सकता है खराब
ज्योतिषशास्त्र कहता है कि विवाहित महिलाओं को अपनी इन खास चीजों को किसी के साथ बांटना नहीं चाहिए, क्योंकि कई बार महिलाएं अपने करीबियों, रिश्तेदारों, सहेलियों आदि को अपनी यह चीजें दे देती हैं ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, विवाहित महिलाओं को अपनी पायल, बिछिया, चूड़ियां किसी को नहीं देनी चाहिए. ऐसा करने से उनका दांपत्य जीवन खराब हो सकता है. उनके और उनके पति के रिश्ते के बीच समस्याएं आ सकती हैं.
सिंदूर
जैसा कि सभी को पता है कि सिंदूर सुहाग की मुख्य निशानी होता है. हिंदू धर्म में विवाह के समय पति अपनी पत्नी की मांग में इसे भरता है. इसी कारण से विवाहित महिला अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रतिदिन अपनी मांग में सिंदूर लगाती हैं. उन्हें अपना सिंदूर किसी को भी नहीं देना चाहिए.
शादी का जोड़ा
शादी का जोड़ा, जो कि दुल्हन अपनी शादी के समय पहनती है. वह किसी को पहनने के लिए नहीं देना चाहिए. शादी का जोड़ा शेयर करने से आपका वैवाहिक जीवन कष्टपूर्ण व्यतीत होता है.
काजल
बता दे कि, अपना काजल भी किसी को ना दें. काजल को शेयर करने से आपके पति का प्यार आपके लिए कम होना लगता है. इसके साथ दांपत्य जीवन में झगड़े होने लग जाते हैं. इसलिए अपना काजल किसी के साथ भी शेयर ना करें. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
मंगलसूत्र
मंगलसूत्र किसी भी विवाहित महिला के जीवन में अहम महत्व रखता है. मंगलसूत्र विवाह के समय पति अपनी पत्नी को पहनाता है. यह सुहाग की निशानी होता है. विवाहित महिला को कभी भी किसी के साथ अपने मंगलसूत्र को शेयर नहीं करना चाहिए और ना ही किसी और का मंगलसूत्र लेना चाहिए. ऐसा करना आपके वैवाहिक जीवन और सुहाग के लिए उचित नहीं है. इससे आपको अपने जीवन में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.