Hisar News: हिसार की मुर्रा नस्ल की भैंस ‘गंगा’ ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में दिया इतना दूध
हिसार :- हिसार की मुर्रा नस्ल की भैंस गंगा ने 1 दिन में 31 किलो 100 ग्राम दूध देकर पंजाब और हरियाणा के इस साल के Record में अपना नाम दर्ज करा लिया है. आपको बता दें कि करनाल में National Dairy Mela में गंगा ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया है. गंगा के मालिक का नाम जयसिंह सोरखी है. जयसिंह सोरखी को पशुपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा 21,000 का इनाम देकर सम्मानित किया गया.
हर महीने 60 हजार रूपये का दूध देती है गंगा
भैंस गंगा के मालिक जय सिंह सोरखी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने वर्ष 2011 में अपनी पत्नी बीटा के साथ पशुपालन का कार्य शुरू किया था उनका कहना है कि गंगा का दूध हर महीने करीब 60 हजार रूपये का बिक जाता है. जिसमें से उन्हें करीब हर महीने 35 हजार रूपये की बचत हो जाती है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
प्रतिदिन 13 किलो फीड और 2 किलो गुड़ खाती है गंगा
बता दे कि, गंगा भैंस की उम्र 15 साल है. गंगा को 1 दिन में 13 किलो Feed के साथ 2 किलो गुड़ खिलाया जाता है. प्रतिदिन लगभग 8 घंटे गंगा भैंस की देखभाल करने में लग जाते हैं. इसमें उसको प्रतिदिन Feed खिलाने, पानी पिलाने से लेकर नहलाने, इत्यादि क्रियाओं को शामिल किया जाता है.