Haryana News: अब हरियाणा के कैदी रेडियो पर सुनाएंगे गाने, बाकी बंदी भी पर्ची देकर सुन सकेंगे मनपसंद गीत
जींद :- बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर Dr. वर्तिका नंदा के द्वारा संस्थापित तिनका तिनका फाउंडेशन ने जेल रेडियो के लिए चुनी गई महिला बंदियों को रेडियो जॉकी के रूप में चुना गया है. 1 जनवरी को डॉ वर्तिका नंदा की मदद से जिला कारागार के जेल के बंदियों के लिए जेल रेडियो शुरू हो चुका है . जेल रेडियो के कुछ मुख्य उद्देश्य हैं जैसे कि रेडियो स्किल से जुड़ना, शिक्षा के लिए Motivate करना, सकारात्मक विचार के लिए Motivate करना और उनमें अवसाद की कमी लाना. चयन के लिए Dr. वर्तिका नंदा द्वारा जेल में समय-समय पर Audition करवाया गया है. Audition के बाद 7 पुरुष बंदियों और 4 महिला बंदियों को चुना गया. फिर इन बंदियों को रेडियो जॉकी के रूप में प्रशिक्षित किया गया.
बंदियों को मिलेगा अपने पसंदीदा गाने सुनने का मौका
Dr. वर्तिका नंदा से पता चला है कि अब महिलाओं को भी रेडियो जॉकी बनने का मौका मिलेगा और वह अपने अनुभव साझा कर सकेंगी. उनके द्वारा प्रेरक कहानियां भी सुनाई जाएंगी. इन कार्यक्रमों में महिला बंदियों और उनके बच्चों को हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. बंदियों को राष्ट्रीय और सामाजिक मसलों पर जागरूक रहने के लिए जोर दिया जाएगा. इन कार्यक्रमों में देश की कला संस्कृति को बढ़ावा देने के कार्यक्रम भी शामिल होंगे. यह बंदी तिनका तिनका जेल रेडियो से जुड़कर अपनी आवाज को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा सकेंगे. यह हमारे देश का अकेला ऐसा Broadcast है जो जेल सुधार के लिए काम करता है. इस जेल रेडियो के Favorite कार्यक्रम हरियाणा के लोकगीत हैं. इतना ही नहीं बल्कि बाकी कैदी भी अपनी मर्जी का गाना पर्ची की मदद से सुन सकते हैं. इसके लिए जेल में एक Letter Box स्थापित किया जाएगा.
डॉ. वर्तिका नंदा लाई ये नया Concept
जेल रेडियो के Studio को बंदियों के लिए सजाने के लिए Posters का इस्तेमाल किया गया था. Dr. वर्तिका नंदा जब जिला जेल जींद पहुंची तब उनका अधीक्षक जेल संजीव कुमार ने स्वागत किया. उनसे पता चला कि हरियाणा जेल रेडियो का Concept डॉक्टर वर्तिका नंदा ही लाई हैं. जेल रेडियो की स्थापना 2019 में तिनका तिनका फाउंडेशन के द्वारा जिला जेल आगरा में की गई थी. हरियाणा जेल रेडियो उसी Concept के ऊपर आधारित है. इसके लिए जेल विभाग ने उनका आभार भी जाहिर किया था. आप ये लेख KhabriRaja.Com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
जेल रेडियो शुरू करने के लिए पार करने होंगे तीन स्टेज
हरियाणा में जेल रेडियो को शुरू करने के लिए तीन Stages पार करने होंगे. 1st Stage में तीन जेल शामिल थीं. इसके अंतर्गत जिला जेल पानीपत, केंद्रीय जेल अंबाला और जिला जेल फरीदाबाद आती थीं. 2nd Stage के अंतर्गत जिला जेल रोहतक, जिला जेल करनाल, केंद्रीय जेल हिसार और जिला जेल गुरुग्राम आती है. 3rd Stage के अंतर्गत 5 जेलों को चुना गया है जिसके अंदर जिला जेल सिरसा, जींद, सोनीपत, यमुनानगर और झज्जर शामिल है. जेल अधीक्षक संजीव कुमार से पता चला है कि जींस जेल रेडियो का Daily 3 घंटे का प्रसारण हुआ करेगा. इसके अंदर अलग-अलग तरह के कार्यक्रम शामिल होंगे. इसके अंदर शिक्षा और संगीत से जुड़े कुछ कार्यक्रमों की Special अहमियत है.