Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बबीता जी ने जेठालाल को दी झप्पी, फैन्स बोले आखिर पूरा हुआ 14 साल का वनवास
मनोरंजन डेस्क, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah :- ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ Show कई सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. यह सबसे अधिक देखे जाने वाले Serials में से एक है. यह Show TRP की लिस्ट में हमेशा Top 5 पर आता है. लेकिन अब इस शो में एक ऐसा मोड़ आ गया है जिसे जेठालाल के Fans खुश हो जाएंगे. जेठालाल का सालों का इंतजार खत्म हो गया है और बबीता जी ने जेठालाल को गले से लगा लिया है.
लॉटरी निकलने पर बबीता जी ने लगाया जेठालाल को गले
बता दें कि, ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah’ के Latest Episode में बबीता जी की Lottery लग जाती है और वह खुशी में इतना पागल हो जाती है कि जेठालाल को गले लगा लेती है. उधर जेठालाल की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहता. जेठालाल को विश्वास ही नहीं होता कि उनके साथ ये क्या हो गया है. दर्शक भी इस एपिसोड को देखकर काफी खुश हैं क्योंकि उन्हें भी जेठालाल और बबीता जी की Cemestry बहुत पसंद आती है. यह वीडियो Social Media पर भी बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
जिंदगी में कभी हार नहीं माननी चाहिए
जानकारी के अनुसार, वीडियो को तारक मेहता का उल्टा चश्मा के Official Instagram Account शेर शेर किया गया है. वीडियो पर लिखा है – ‘सपने भी सच होते हैं’ वीडियो के Caption में लिखा है ‘जिंदगी में कभी हार नहीं माननी चाहिए.’ आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
Fans ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं
वही सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा भी इस वीडियो पर कई मजेदार Comment किए गए हैं. एक फैन ने लिखा, “जेठालाल का जीवन सफल हुआ.” वही दूसरे ने लिखा ‘दोनों के Dream पूरे हो गए, बबीता जी को कार मिल गई और जेठालाल को बबीता का Hug मिल गया.’ वहीं एक ने लिखा कि “जेठालाल को अब मोक्ष मिल जाएगा.’ वही एक अन्य User ने कमेंट करते हुए लिखा कि ’14 साल का बनवास पूरा हो गया है.’
View this post on Instagram
सोमवार से शुक्रवार देखिए सोनी सब पर
बता दें कि, Twitter पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रियाँ दे रहे है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा मे जेठालाल का Role दिलीप जोशी और बबीता जी का रोल मुनमुन दत्ता करती हैं. यह Sony Sab पर रात 8:30 बजे सोमवार से शुक्रवार Telecast होता है.