7th Pay Commission को लेकर आई बड़ी अपडेट, केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है 46 फीसदी DA
नई दिल्ली, 7th Pay Commission :- केंद्र सरकार द्वारा केंद्र कर्मचारियों को दी जाएगी एक बहुत बड़ी खुशखबरी. केंद्र सरकार एक बार फिर से कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी करने जा रही है. कर्मचारियों को उम्मीद है कि इस साल की दूसरी छमाही में DA में जोरदार बढ़ोतरी की जाएगी. आइए जानते हैं क्या होगा केंद्र सरकार का फैसला.
जल्द बढ़ सकता है महंगाई भत्ता
केंद्र सरकार द्वारा केंद्र कर्मचारियों के डीए में साल में दो बार इजाफा किया जाता है. कुछ समय पहले जनवरी में सरकार द्वारा जनवरी से जून 2023 की पहली 6 मई के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 4 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा किया गया था. पहले कर्मचारियों को 38 फ़ीसदी DA मिलता था, परंतु जनवरी के बाद से DA में इजाफा करके 42 फ़ीसदी कर दिया गया था. सरकार हर 6 महीने में कर्मचारियों के डीए में इजाफा करती है इसलिए कर्मचारियों को उम्मीद है कि जल्द ही इस बार DS में इजाफा होगा और उन्हें 46 फ़ीसदी तक Dearness Allowance मिलेगा .
जल्द मिल सकती है DA के लिए मंजूरी
साल में जनवरी और जुलाई के महीने में कर्मचारियों के डीए में इजाफा किया जाता है दूसरे 9 जुलाई से दिसंबर 2023 में फिर से एक बार DA में बढ़ोतरी का ऐलान होगा. खबर आई है कि सरकार इस बार डीए में बढ़ोतरी के लिए जल्द फैसला ले सकती है. वैसे तो सरकार द्वारा सितंबर या अक्टूबर में इसके लिए मंजूरी दी जाती है. परंतु इस साल अगस्त के महीने में ऐलान की संभावना नजर आ रही है. सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार साल में दो बार डीए में बढ़ोतरी की जाती है.
सैलेरी स्ट्रक्चर का ही हिस्सा होता है
Dearness Allowance यानी कि महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों की सैलरी स्ट्रक्चर का हिस्सा होती है. दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है इसलिए केंद्र सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी इजाफा करती हैं. जितनी ज्यादा महंगाई बढ़ेगी उतना ही ज्यादा DA में भी बढ़ोतरी होगी. कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की गणना श्रम ब्यूरो करती है. कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आधार पर महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की कैलकुलेशन की जाती है.
कितनी होगी सैलरी में बढ़ोतरी
अगर केंद्र सरकार कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर 46 फ़ीसदी करती है तो उनकी बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी की जाएगी. उदाहरण के तौर पर मान लीजिए अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹18000 है और उसे 42 फ़ीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जाता है तो महीने के लास्ट में उसे ₹7560 दिए जाएंगे. वहीं अगर डीए बढ़ाकर 46 फ़ीसदी कर दिया जाएगा तब कर्मचारी के खाते में ₹8280 आएंगे. यानी कि कर्मचारी की सैलरी में प्रति महीना ₹720 का इजाफा होगा.
17 से 42 फ़ीसदी पर पहुंचा डीए
अगर हम 2021 जुलाई की बात करें तो उस समय कर्मचारियों को 17 फ़ीसदी तक DA दिया जाता था. उसके बाद जुलाई में सबसे ज्यादा डीए में बढ़ोतरी की गई थी. तब 17 से 28 फ़ीसदी DA किया गया था. इसके बाद अक्टूबर 2021 में 3 फ़ीसदी DA बढ़ाया गया था. इसके बाद सरकार ने एक बार फिर से 3 फ़ीसदी डीए बढ़ाया था. उसके बाद अब सरकार चार चार फीसदी तक DA में इजाफा कर रही है.