WhatsApp ने हैकर्स को दी पटखनी, तगड़े फीचर्स देकर कहा अब हैक करके दिखाओ
टेक डेस्क :- आज के समय में WhatsApp सबसे ज्यादा फेमस Application बन गई है. WhatsApp के जरिए हम कोई भी डाटा कहीं भी ट्रांसफर कर सकते हैं Eg. Photo, Video or Pdf File’s etc. इसीलिए व्हाट्सएप अपने कस्टमर्स की सुरक्षा के लिए आए दिन कुछ नया फीचर लॉन्च करती है. हाल ही में खबर आई है कि कंपनी ने 3 नए सेफ्टी फीचर्स को लॉन्च कर दिया है, जिनकी बदौलत अब यूजर्स को WhatsApp Use करने में पहले से भी ज्यादा मजा आएगा. इन फीचर्स को यूजर्स की सेफ्टी के अनुसार ही तैयार किया गया है. अगर आप भी WhatsApp यूज करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. आज हम आपके व्हाट्सएप के इन नए 3 फीचर्स के बारे में बताएंगे.
WhatsApp ने लॉन्च किए 3 फीचर्स
पहला फीचर
व्हाट्सएप द्वारा लांच किए गए तीन फीचर में से पहला Feature अकाउंट प्रोडक्ट का है. इस नए फीचर से उपयोगकर्ता आसानी से अपने व्हाट्सएप को नए डिवाइस पर स्विच कर सकता है. अपडेट के बाद व्हाट्सएप कुछ महीने के लिए एक अतिरिक्त सुरक्षा लेकर आएगा, जो डिवाइस को स्विच करने में हेल्प करेगा. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
दूसरा फीचर
अगर हम WhatsApp के नए दूसरे फीचर की बात करें तो इसका नाम डिवाइस वेरिफिकेशन है. इस नए फीचर से उपयोगकर्ताओं को डिवाइस पर मैलवेयर हमलों से बचाने में हेल्प होगी. इस फीचर को सुरक्षा पैकेज के तौर पर तैयार किया गया है. अब से उपयोगकर्ता को किसी अतिरिक्त सुरक्षा की आवश्यकता नहीं होगी. अब उपयोगकर्ता बिना किसी दिक्कत के अपने व्हाट्सएप को यूज कर सकते हैं और App. उनके अकाउंट को पूरी तरह से सुरक्षित रखेगी.
तीसरा फीचर
यह तीसरा फीचर ऑटोमेटिक सुरक्षा कोड का है. यह फीचर यूजर को सुरक्षित रखने का काम करता है. इस फीचर से सुनिश्चित होता है कि चैट्स एनक्रिप्टेड और सुरक्षित हैं. उपयोगकर्ता एंक्रिप्शन टैब पर Tap करके सुरक्षित कनेक्शन की जांच कर सकते हैं. यहां पर आपको कांटेक्ट की जानकारी दी जाएगी. इस प्रक्रिया को Key ट्रांसपेरेंसी भी कहा जाता है. इस फीचर से आपको स्वचालित रूप से वेरिफिकेशन करने की भी अनुमति मिलेगी. आपकी चैट एंड टू एंड एनक्रिप्टेड होगी. कुल मिलाकर व्हाट्सएप में शामिल किए गए इन नए फीचर से व्हाट्सएप यूज करने वाले लोगों को एक नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस ऑफर होगा. साथ ही साथ आपसे यूजर्स का अकाउंट भी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा.