IPL 2023 में सामने आया बड़ा चोरी कांड, दिल्ली कैपिटल्स टीम में मचा हड़कंप
नई दिल्ली :- IPL के सीजन में विवाद ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आईपीएल के 16वें सीजन IPL 2023 में भी एक बड़ी घटना हो गई है. Media Reports के मुताबिक, Delhi Capitals की टीम के खिलाड़ियों का सामान चोरी हो गया है. सामान चोरी होने वाले खिलाड़ियों में कप्तान डेविड वॉर्नर भी शामिल है. इसके अतिरिक्त मिचेल मार्श, फिल साल्ट, यश डुल, के भी बल्ले और Pads चोरी हो गए है.
यस डुल को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों का बहुत अधिक सामान चोरी हो गया है. इसमें खिलाड़ियों के कुल 16 बल्ले चोरी हो गए हैं. यश डुल के पांच बल्ले चोरी हुए हैं जिससे सबसे ज्यादा नुकसान उन्हीं को हुआ है. विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट के तीन बल्ले चोरी हुए हैं. मिचेल मार्च के दो बैट चोरी हो गए हैं. कुछ अन्य खिलाड़ियों के भी Gloves, जूते और दूसरा सम्मान नहीं मिल रहा है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
बल्ले चोरी होने से टूर्नामेंट में करना पड़ सकता है परेशानी का सामना
बता दें कि, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाडी जब बेंगलुरु से दिल्ली आए तो उस समय उन्हें इस चोरी का पता चला. वहां पहुंचकर खिलाड़ी अपने कमरे में चले गए और जब उनके पास उनका सामान पहुंचा तो उन्होंने देखा कि उनकी कई चीजें गायब है. सभी खिलाड़ी इस घटना से हैरान हो गए हैं. यश डुल, मिचेल मार्श के Ready to Play Bats जिनके दम पर वह लगातार खेलते आए हैं, वह अब चोरी हो गए हैं. इस चोरी के कारण उन्हें टूर्नामेंट में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए IPL 2023 नहीं हुआ अच्छा साबित
जैसा कि आप सबको पता है दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2023 बिल्कुल भी अच्छा साबित नहीं हुआ है. यह टीम लगातार पांच मैचों में हार का सामना कर चुकी है. इस टीम में बड़े-बड़े नामी खिलाड़ी है, लेकिन उनका मैच में प्रदर्शन बेहद ही खराब साबित हुआ है. रोवमैन पावेल, राइली रूसो, मिचेल मार्श, पृथ्वी शा इन सब के बल्ले ने कोई खास दम नहीं दिखाया है. हां, कप्तान डेविड वॉर्नर द्वारा अच्छे रन बनाए गए हैं, लेकिन उनका Strike Rate चिंता का कारण बना हुआ है.