Karnataka Assembly Election: 1-1 रुपए के 10 हजार सिक्के लेकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी, गिनने में अफसरों के छूटे पसीने
बंगलुरू, Karnataka Assembly Election :- विधानसभा के चुनाव की घोषणा हो चुकी है जिसके बाद सभी राजनीतिक दलों में गरमा गर्मी शुरू हो गई. कर्नाटक के बंगलुरू में एक प्रत्याशी ने अलग ही रोमांचित काम कर दिखाया. उसने 10000 की नामांकन फीस में रुपए के स्थान पर एक एक के सिक्के लाकर मेज़ पर रख दिए जिसे देखकर वहाँ के Officer हैरान रह गए.
अफसरों को राशि गिनने में लगे दो घंटे
List जारी होने के बाद उम्मीदवार लाखों रुपए लगाकर चुनाव लडने को तैयार हैं उन्ही के बीच यादगिरी विधान सभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार यनकप्पा ने जनता से घर घर जाकर चंदे के रूप में एक एक के सिक्के इकठ्ठे किए. एक एक सिक्के के तौर पर उन्होंने हर घर से वोट भी मांगा, चुनाव की तैयारी का ये एक अनोखा अंदाज देखने को मिला. जानकारी के अनुसार Deposit Money की राशि 10000 रुपए है. यादगिरी में स्थित कार्यालय में जब ये राशि Deposit की तो वहा के अफसरों को इन्हे गिनने में पूरे दो घंटे लग गए.
एक रूपए के सिक्के के तौर पर मांगा वोट
नामांकन पत्र भरकर जमा करवाने के लिए प्रत्याशी यन्नकप्पा अपने गले में बैनर लटकाकर तहसीलदार के कार्यालय में पहुंचा. बैनर पर कुछ महानुभावों की फोटो भी लगी थी. उस पर 12 वीं सदी के समाज सुधारक बसेश्वर, कर्नाटक के संत कवि कनकदास, स्वामी विवेकानंद, डॉ भीमराव अंबेडकर और संविधान के प्रस्तावना की भी फोटो लगी हुई थी. बैनर पर यनकप्पा ने तस्वीरों के नीचे कुछ लिखवाया हुआ था और वो कन्नड़ भाषा में लिखा था कि सिर्फ एक रुपया नहीं अपना एक वोट दो.
गरीबी मुक्त करवाने का किया वादा
यनकप्पा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने हर घर जाकर Vote मांगा है. निर्वाचन क्षेत्र में जाकर हर घर से एक एक रुपया जमा करके नामांकन राशि इकठ्ठी की है और ये शपथ ली है कि वो अपना जीवन अपने समुदाय और ग्रामीण लोगो के लिए समर्पित कर देंगे. उन्होंने खुद को स्वामी विवेकानंद विचारधाराओं से जोड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि तुम मुझे अपना एक Vote दो मैं तुम्हे गरीबी से मुक्त करवाऊंगा.
कुछ इस तरह होगा कर्नाटक में विधान सभा चुनाव
कालबुर्गी जिले के गुलबर्गा यूनिवर्सिटी से प्रत्याशी ने कला स्नातक किया हुआ है. अब तक उनके पास केवल 60000 की जमा राशि है. कर्नाटक में यह विधानसभा चुनाव एक ही चरण में होगा. इसमें 224 विधानसभा के सदस्य होंगे. आप ये लेख KhabriRaja.Com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. 10 मई को यह मतदान होगा और 13 मई को गणना शुरू की जाएगी. सभी उम्मीदवार चुनाव की तैयारियो में जोरों शोरों से जुट गए है.