Chanakya Niti: आदमी को तुरंत त्याग देनी चाहिए ये 4 चीजें, वरना बन सकती हैं मौत का कारण
Chanakya Niti :- प्रसिद्ध अर्थशास्त्री, महान गणितज्ञ और राजनीति के ज्ञाता आचार्य चाणक्य द्वारा मानव कल्याण के लिए जीवन में सुख समृद्धि के साथ सफलता पाने के लिए बेहद ही सरल और अच्छे नियम बनाए हैं. इन नियमों का पालन करके व्यक्ति खुद को मौत के मुंह में जाने से बचा सकता है. चाणक्य नीति में उनकी नीतियां सैद्धांतिक पक्ष की बजाय व्यवहारिक पक्ष पर अत्यधिक जोर देती हैं. चाणक्य ने अपनी नीति में व्याख्या करते हुए बताया है कि ऐसी कौन-कौन सी चीजें हैं जो व्यक्ति के लिए अत्यधिक कष्टदायक होती हैं. यह चीजें यदि व्यक्ति के साथ हो तो उसे पृथ्वी पर नर्क समान लगता है. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि निम्न लोगों से थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है. आचार्य चाणक्य ने नियम लोगों का वर्णन अपने शब्दों के माध्यम से किया है.
श्लोक
दुष्टा भार्या शठं मित्रं भृत्यश्चोत्तरदायकः:
।ससर्पे च गृहे वासो मृत्युरेव न संशय:।।
जानकारी के मुताबिक, आचार्य चाणक्य ने इस श्लोक के द्वारा कहा है कि व्यक्ति को दुष्ट स्वभाव वाली पत्नी, जवाब देने वाला नौकर, नीच स्वभाव के दोस्त और घर में रहने वाले सांप से बचना चाहिए क्योंकि यह लोग व्यक्ति को अधिक कष्ट देने के साथ-साथ मरने की स्थिति तक पैदा कर सकते हैं. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
जवाब देने वाली स्त्री
चाणक्य कहते हैं कि स्त्री के चरित्र के साथ-साथ उसके स्वभाव का सही होना भी बेहद आवश्यक है. यदि दुष्ट प्रवृत्ति की स्त्री घर में हो तो खुशी भरे घर में भी आग लगा सकती हैं. ऐसी स्त्री घर में सभी को परेशान करती रहती है. ऐसी स्त्री का पति दबकर और घुट घुट कर जीता है. ऐसी स्त्री को अपनी अर्धांगिनी बनाने से पहले विचार अवश्य कर लेना चाहिए.
जवाब देने वाला नौकर
चाणक्य कहते हैं कि घर में कभी भी ऐसा नौकर नहीं रखना चाहिए जो आपको बात – बात पर जवाब दे देता हो. घर की हर गुप्त बात का नौकर को पता रहता है. इसीलिए आने वाले समय में जवाब देने वाला नौकर आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है क्योंकि आप उसे ज्यादा कुछ कह नहीं सकते हैं. ऐसे में इस प्रकार का नौकर मालिक के लिए समस्या खड़ी कर सकता है और नुकसान पहुंचा सकता है.
नीच स्वभाव के दोस्त
हम सबकी जिंदगी में एक दोस्त होता है. जिसके साथ हम अपने सुख – दुख बांटते हैं. हम उसे अपने जीवन की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी परेशानियां भी शेयर करते हैं और उससे सलाह भी लेते हैं, लेकिन यदि आपके दोस्त कपटी होते हैं तो वह आपको कभी भी धोखा दे सकते हैं. अपने फायदे के लिए वह आप की गुप्त बातें भी दूसरों को बता सकते हैं. ऐसे विश्वासघाती मित्र आप को असहनीय दर्द पहुंचा सकते हैं. इसीलिए ऐसे दोस्तों से दूर ही रहना चाहिए.
घर में रहने वाला सांप
आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र में कहा है कि जिन घरों में सांप रहते हैं या घर में बार – बार सांप निकलते हैं, वहां पर मृत्यु का डर हमेशा ही बना रहता है. इसीलिए जिस घर में भी सांप का वास हो वहां कोई उपाय करके सांप को भगा देना चाहिए या फिर उस घर को ही छोड़ देना चाहिए.