विश्व भारती सेंट्रल यूनिवर्सिटी में निकली क्लर्क व अन्य 709 पदों पर डायरेक्ट भर्ती, यहाँ से जानें पूरी जानकारी
जॉब डेस्क, Visva Bharati Recruitment 2023 :- सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. ऐसे युवा जो लंबे समय से सरकारी नौकरी ढूंढ रहे है उनके लिए विश्व भारती द्वारा एक Job Notification जारी किया गया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, विश्व भारती में कुल 709 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इसके अंतर्गत MTS समेत अन्य पदों पर भी Vacancy निकाली गई है. आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार विश्व भारती की Official Website vbharatirec.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दर्ज करा सकते हैं.
Last Date Of Application
विश्व भारती द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 मई 2023 निश्चित की गई है.
Urgent Qualification For Application
बता दें कि, उम्मीदवार Official Website पर जाकर नोटिफिकेशन के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और अन्य सभी डिटेल्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Application Fees
जानकारी के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के तौर पर निम्न रुपए भुगतान करने होंगे
- Group A पदों के लिए 2000 रुपये
- Group B के लिए 1200 रुपये
- Group C के लिए 900 रुपये का भुगतान करना होगा.
- Reserve Category को आवेदन शुल्क में नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी.
Vacancy Details
- रजिस्ट्रार: 1 पद
- फाइनेंस ऑफिसर: 1 पद
- लाइब्रेरियन : 1 पद
- असिस्टेंट लाइब्रेरियन: 6 पद
- निजी सचिव : 7 पद
- पर्सनल असिस्टेंट : 8 पद
- जूनियर इंजीनियर: 10 पद
- लैब असिस्टेंट: 16 पद
- टेक्नीकल असिस्टेंट: 17 पद
- अपर डिवीजन क्लर्क/ऑफिस असिस्टेंट: 29 पद
- डिप्टी रजिस्ट्रार: 1 पद
- सुरक्षा निरीक्षक: 1 पद
- लाइब्रेरी असिस्टेंट: 1 पद
- सीनियर सिस्टम एनालिस्ट: 1 पद
- इंटरनल ऑडिट ऑफिसर: 1 पद
- वरिष्ठ तकनीकी सहायक: 2 पद
- असिस्टेंट इंजानियर: 2 पद
- असिस्टेंट रजिस्ट्रार: 2 पद
- स्टेनोग्राफर: 2 पद
- सिस्टम प्रोग्रामर: 3 पद
- सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट : 4 पद
- अनुभाग अधिकारी: 4 पद
- असिस्टेंट/सीनियर असिस्टेंट: 5 पद
- प्रोफेशनल असिस्टेंट : 5 पद
- लाइब्रेरी अटेंडेंट: 30 पद
- लेबोरेटरी अटेंडेंट: 45 पद
- मल्टी टास्किंग स्टाफ: 405 पद
- लोअर डिवीजन क्लर्क/जूनियर ऑफिस असिस्टेंट कम टाइपिस्ट: 99 पद
Selection Process
विश्व भारती द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, इन विभिन्न पदों के लिए Selection Process के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में पेपर I और II को शामिल किया गया हैं. पेपर के बाद Interview आयोजित किया जाएगा. Return Exam का Waitage 70 प्रतिशत और इंटरव्यू का वेटेज 30 प्रतिशत निश्चित किया गया है.