Indian Railway: अब रेल टिकट बुक करने पर पड़ सकते है लेने के देने, यहाँ से जाने बचने का तरीका
नई दिल्ली, Indian Railway :- आजकल ठगी करना और धोखा देना आम बात हो गई है. यदि आप भी ट्रेन की टिकट Book करने के लिए IRCTC APP का उपयोग करते हैं तो सतर्क रहिए. आपका पूरा Bank Balance एक सेकंड में जीरो हो सकता है. IRCTC की एप्लीकेशन द्वारा टिकट बुक करना पूर्ण रूप से सुरक्षित है लेकिन फिर भी आपको सावधान रहने की आवश्यकता है.
नए तरीके से बैंक अकाउंट को किया जा रहा है खाली
बता दें कि, ठग लोगों द्वारा अन्य व्यक्तियों के बैंक खातों को खाली करने का नया तरीका निकाल लिया गया है. कई लोगों के बैंक अकाउंट को खाली किया जा चुका है. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि ठग किस प्रकार लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. आप किस तरह अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
लोगों के लिए पब्लिक एडवाइजरी जारी
बता दें कि, भारतीय रेल के Official Online Ticket Booking Portal IRCTC ने अपने Android Mobile Phone Users को चेतावनी जारी कर दी है. IRCTC ने अपने यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए सलाह दी है कि वह आईआरसीटीसी के नाम से चल रहे अन्य Duplicate मोबाइल ऐप को Download बिल्कुल भी ना करें. आईआरसीटीसी द्वारा एक Public Advisory जनता के लिए जारी की गई है. जिसमें चेतावनी देते हुए कहा है कि ‘irctcconnect.apk’ नाम के संदिग्ध Android Application को डाउनलोड नहीं करना है.
डुप्लीकेट ऐप डाउनलोड करने से फोन में आ सकता है वायरस
जानकारी के मुताबिक, इस ऐप को WhatsApp or Telegram जैसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों के पास भेजा जा रहा है. उनका कहना है कि व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे Popular Messaging Platform के माध्यम से इस ऐप को जमकर प्रचार-प्रसार करने का काम किया जा रहा है. आईआरसीटीसी ने अपने यूजर्स को सतर्क करते हुए कहा है कि यदि आप इस ‘irctcconnect.apk’ नाम के Duplicate APP को अपने फोन में डाउनलोड करते हैं तो आपके फोन में Virus एंट्री कर सकते हैं.
बैंक डिटेल्स पूछने पर हो जाएं सावधान
जानकारी के मुताबिक, आईआरसीटीसी की ऐप को Download करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर Visit करें. Google Play Store से IRCTC का अधिकृत ‘IRCTC Rail Connect’ मोबाइल ऐप को सर्च करें तथा डाउनलोड करें. डाउनलोड करते समय सतर्क रहे कि आईआरसीटीसी कभी भी लोगों से उनके पिन, ओटीपी, पासवर्ड, क्रेडिट और डेबिट कार्ड की डिटेल, नेट बैंकिंग पासवर्ड या यूपीआई की डिटेल नहीं पूछता है. यदि कोई आपसे इस तरह की जानकारी मांगता है तो Alert हो जायें.