Maruti Commercial Vehicle: मारुति ने लॉन्च किया अपना लाइट कमर्शियल व्हीकल, सिर्फ इतनी छोटी रकम दे ला सकते हैं घर
ऑटोमोबाइल डेस्क, Maruti Commercial Vehicle :- हाल ही में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) द्वारा अपने Upgraded Light Commercial Vehicle Super Carry Mini Truck को बाजार में उतार दिया गया है. शुरुआत में इसकी कीमत 5.15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गयी है. कंपनी द्वारा इंजन इमोबिलाइजर सिस्टम के साथ मिनी ट्रक की सुरक्षा को बढ़ाने का प्रयास किया गया है.
मिनी ट्रक में पेट्रोल और CNG दोनों वैरिएंट
बता दें कि, नई सुपर कैरी के लॉन्च के साथ कंपनी एक नया CNG कैब चेसिस वैरिएंट भी प्रदान कर रही है. मिनी ट्रक में पेट्रोल और CNG वैरिएंट दोनों की सुविधा दी गई है. मिनी ट्रक में सीएनजी डेक, गैसोलीन डेक और गैसोलीन कैब चेसिस वैरिएंट भी दिए गए है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
सुपर कैरी मिनी ट्रक की क़ीमत
- पेट्रोल डेक वैरिएंट की क़ीमत – ₹5.30 लाख रूपये
- CNG डेक वैरिएंट की क़ीमत – 6.30 लाख रूपये
- पेट्रोल कैब चेसिस वरिएंट की कीमत – 5.15 लाख रूपये
- CNG कैब चेसिस वरिएंट की कीमत – 6.15 लाख रूपये
सुपर कैरी मिनी ट्रक की पावरट्रेन
जानकारी के मुताबिक, इसमें 1.2 लीटर का 4 Cylinder Advanced के-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT इंजन दिया गया है, जो 6,000 rpm पर 59.4kW की Maximum Power और 2900rpm पर 104.4Nm Maximum Torque Generate करता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है.
सुपर कैरी मिनी ट्रक के फीचर्स
Super Carry Mini Truck में अनेक विशेषताएं दे गई है जो इस प्रकार है –
- मिनी-ट्रक फ्रंट डिस्क जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस बनाया गया है.
- सुपर कैरी एस-सीएनजी संस्करण में 5 लीटर आपातकालीन पेट्रोल टैंक भी दिया गया है.
- मिनी ट्रक में Break, Reverse Parking Sensor और Seat Belt Reminder के साथ एक नया इंजन इमोबिलाइजर सिस्टम उपलब्ध करवाया गया है.
- इसमें बेहतर गियर शिफ्ट के साथ बड़े स्टीयरिंग व्हील दिए गए है.
- मिनी ट्रक के इंटीरियर में Flat Sheet Design दिया गया है, जो ड्राइविंग और ब्रेकिंग के दौरान अधिक आराम प्रदान करता है.
मिनी-ट्रक की बिकी अब तक 1.5 लाख से अधिक यूनिट
कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी, मार्केटिंग एंड सेल्स शशांक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि मारुति का हमेशा से ही यही प्रयास रहता है कि ग्राहकों की अपेक्षाओं से ज्यादा अच्छे Products उन्हें Offer करें. नई सुपर कैरी ग्राहक को अच्छी कीमत में उपलब्ध कराई जा रही है. भारतीय मिनी-ट्रक को 2016 में बाजार में उतारा गया था. तब से इसकी 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट बेची जा चुकी है. इस ट्रक को Commercial Vehicle Segment के लिए तैयार किया गया है.