Indian Railway Jobs: भारतीय रेलवे में 13518 पदों पर आई सरकारी नौकरी, 10वीं पास को केवल कागजात दिखाकर मिलेगी जॉब
Indian Railway Jobs :- Railway Board द्वारा निर्णय लिया गया है कि अब रेलवे में सेवानिवृत्त सैनिकों की भर्ती की जाएगी. पूर्व सैनिकों के लिए विभिन्न पद अंकित किए गए है. इन सैनिकों की भर्ती गुजरात रेलवे के लिए अंबाला कैंट के सेना क्षेत्र स्थित खडगा स्टेडियम में 27 अप्रैल को होनी निश्चित हुई है. यह भर्ती एजेंसी द्वारा की जाएगी, जो रेलवे में 13,518 पूर्व सैनिकों को Contract Base पर भर्ती करेगी. बता दें कि, अंबाला रेल मंडल द्वारा भी पूर्व सैनिकों की भर्ती के लिए दो बार एजेंसी के माध्यम से विज्ञापन दिया गया है लेकिन अभी तक आवेदन से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है.
Gateman और Group D में आने वाले कई पदों में X Serviceman की एंट्री
सूत्रों के अनुसार, पूरे देश में अलग-अलग मंडल इसी प्रकार के विज्ञापन दे रहे हैं. इससे पूर्व सैनिकों को अनुभव प्राप्त होगा, वही पेंशन पर पड़ने वाला बोझ भी कम हो जाएगा. साथ ही बता दे कि, Gateman और Group D में आने वाले कई पदों में X Serviceman भी प्रवेश करने जा रहा है. इसमें आवेदक की योग्यता दसवीं पास तथा आयु 54 साल निश्चित की गई है. एक्स सर्विसमैन का रेलवे से कोई मतलब नहीं होगा. रेलवे द्वारा एजेंसी को Contract दिया जाएगा, उसके बाद एजेंसी ही इन कर्मचारियों से काम करवाएगी.
हर साल रेलवे पर पेंशन का अरबों रुपए का बोझ
जानकारी के मुताबिक, रेलवे का हर साल पेंशन पर अरबों रुपए का खर्चा होता है. इस प्रकार कॉन्ट्रैक्ट बेस भर्ती योजना से यह खर्चा कम हो जाएगा. अंबाला में Army Welfare Placement Organization Ambala गट्समैन की भर्ती के लिए पूर्व सैनिकों को आमंत्रित कर रहा है. उम्मीदवारों के Documents की अंबाला में ही जांच की जाएगी. इस पूरी प्रक्रिया के बाद पात्र आवेदकों को भर्ती के लिए बुलाया जाएगा. आगे विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजरने के लिए सभी आवेदकों को अंबाला कैंट के सेना क्षेत्र स्थित खड़ंगा स्टेडियम में इकट्ठा होना होगा.
रेलवे में अलग-अलग चरणों में भर्ती प्रक्रिया जारी
बता दें कि, रेलवे में अलग-अलग चरणों में यह भर्ती प्रक्रिया जारी है. सुना है कि पूर्व मध्य रेलवे में पटना में 713 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसी तरह मध्य रेलवे मुंबई में 1870, जबकि ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर में 510 पदों पर भर्ती की जाएगी. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
रेलवे संबंधित सभी भर्तियों की जानकारी
इसी तरह Central West Kolkata and Metro के लिए 2175, उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद एवं DLW में 948, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर व RDSO MCF में 802, उत्तर पश्चिम रेलवे में 1049, उत्तर पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे में 575, उत्तर रेलवे में 2630, दक्षिण मध्य रेलवे में 1867, दक्षिण पूर्व रेलवे में 333, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 965, दक्षिण पश्चिम रेलवे में 1433, दक्षिण रेलवे व ICF में 1914, पश्चिम मध्य रेलवे में 804, पश्चिम रेलवे में 2146 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन में से कुछ पर यह भर्ती की जा चुकी है, जबकि कुछ पर होनी अभी बाकी है.