Haryana Metro News: हरियाणा के सुझाव हुए मंजूर, अब हरियाणा मे जल्द फर्राटे भरेगी Metro
चंडीगढ़, Haryana Metro News :- ट्राइसिटी मतलब चंडीगढ़ में बनने वाले मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को लेकर बुधवार को चंडीगढ़ में एक बैठक हुई थी. इस बैठक में हरियाणा और पंजाब ने मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में कुछ बदलाव का सुझाव दिया था. इस सुझाव को स्वीकृति मिल चुकी है. Report को अंतिम मंजूरी के लिए एक हफ्ते के अंदर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. ट्राइसिटी में बनने वाले मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए काफी वर्षों से इंतजार चल रहा था, लेकिन पिछले महीने ही रेल को सैद्धांतिक मंजूरी मिली है.
पंजाब ने क्या दिया सुझाव
पंजाब के प्रधान सचिव ने पहले चरण में पारौल, न्यू चंडीगढ़ से सारंगपुर, चंडीगढ़ तक एमआरटीएस मार्गो को शामिल करने का सुझाव दिया था. इसके बाद हाल ही में हुई बैठक में एनआरटीएस के दूसरे चरण में एनएच 64/ पीआर-7 जंक्शन को राजपुरा से जोड़ने वाला एक नया मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम मार्ग शामिल करने का सुझाव दिया है. पंजाब सरकार ने चंडीगढ़ प्रशासन को सीएमपी (कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लॉन) के बारे में अपने सुझाव भेजे थे जिन्हें व्यवाहिरक तौर पर परखने के बाद अंतिम सीएमपी रिपोर्ट में शामिल कर लिया गया है.
हरियाणा के सुझाव
हरियाणा मॉस रैपिड ट्रांसिट कॉरपोरेशन के निर्देशक ने बुधवार को हुई मीटिंग में सुझाव दिया कि शहीद उधम सिंह चौक से पंचकूला एक्सटेंशन तक के कॉरिडोर को दूसरे चरण के स्थान पर पहले चरण में शामिल किया जाना चाहिए. इसके अलावा सेक्टर 20 पंचकूला को जोड़ने के लिए एमआरटीएस कोरिडोर को संशोधित करने का भी सुझाव दिया गया है. धर्मपाल ने रेल इंडिया टेक्नीशियन को निर्देश देते हुए कहा है कि पंजाब और हरियाणा सरकार द्वारा दिए गए सुझावों को अंतिम रिपोर्ट में शामिल किया जाए.
14 साल बाद पूरा होगा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का सपना
ट्राइसिटी में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए 14 साल से इंतजार चल रहा था. पिछले महीने हुई एक उच्च स्तरीय Meeting में पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली थी. एक रिपोर्ट से पता लगा है कि कुल 48 किलोमीटर में से पहले चरण में 38 किलोमीटर का कार्य पूरा हो चुका है बाकी बचे 10 किलोमीटर का कार्य दूसरे चरण में पूरा होगा. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
चंडीगढ़ की सड़कों पर प्रतिदिन शामिल होती है 120 कार और बाइक
चंडीगढ़ के सड़कों पर आए दिन 120 कार और बाइक शामिल होती हैं. लाइसेंस अथॉरिटी की एक Report के मुताबिक पता लगा है कि वर्ष 2012 से लेकर दिसंबर 2022 तक चंडीगढ़ की सड़कों पर 4.70 लाख कारें, बाइक, स्कूटर शामिल हुए हैं. दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई वाहनों की संख्या के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है और यहां की सड़कों में भी गड्ढे हो गए हैं. लेकिन अभी तक Road की स्थितियों को नहीं सुधारा गया है.