Sports

IPL 2023: इन शहरों में होंगे IPL 2023 के हाई वोल्टेज मुकाबले, प्लेऑफ मैचों के डेट-वेन्यू का हुआ ऐलान

स्पोर्ट्स डेस्क, IPL 2023 :- बड़ी खबर यह है कि BCCI द्वारा IPL के प्लेऑफ मुकाबलों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जैसा कि आप जानते हैं कि IPL के अभी तक 28 मैच खेले जा चुके हैं. खिलाड़ियों का प्रदर्शन हर मुकाबले में एक से बढ़कर एक रोमांचक रहा है. आईपीएल 31 मार्च 2023 से शुरू हुए थे और इसका आखिरी (फाइनल मुकाबला) 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना तय हुआ है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

BCCI द्वारा जारी किया गया प्लेऑफ शेड्यूल

जानकारी के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के प्लेऑफ तथा फाइनल मुकाबलों के कार्यक्रम का Schedule शुक्रवार को जारी किया गया है. 23 मई से 28 मई 2023 तक Playoffs and Final चेन्नई और अहमदाबाद में होने तय हुए हैं. पहला क्वालीफायर मैच 23 मई को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा और उसके बाद एलिमिनेटर 24 मई को होना निश्चित हुआ है.

दूसरे क्वालीफायर मैच का मुकाबला 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा और 28 मई को इसी मैदान पर IPL 2023 का फाइनल मुकाबला होना भी तय हुआ है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

अभी तक हो चुके है 28 मुकाबले

बता दें कि, आईपीएल 2023 में अभी तक 28 मैच मुकाबले हो चुके हैं. इन मुकाबलों की सूची में सबसे ऊपर राजस्थान रॉयल्स (8 अंक) की टीम ने अपना स्थान बनाया है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स(2 अंक) सबसे निचले नंबर पर विराजमान है. इसके अतिरिक्त दूसरे नंबर पर 8 अंकों के साथ लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम बैठी हुई है जबकि तीसरा नंबर 6 अंकों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम कर लिया है. चौथे, पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर 6 अंकों(चारों टीमें) के साथ क्रमशः गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स आते हैं. आठवें और नौवें नंबर को कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने नाम किया हैं. दोनों ही टीमों के 4-4 अंक हैं.

अहमदाबाद के मैदान में होगा महामुकाबला

जैसा कि आप सब जानते हैं आईपीएल 2022 का फाइनल सीजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इस बार भी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला इसी मैदान में होना तय हुआ है. इस स्टेडियम की क्षमता एक लाख से भी अधिक दर्शकों के बैठने की है. बता दें कि पिछले सीजन के फाइनल में घरेलू टीम गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर ट्रॉफी पर अपना नाम लिख दिया था. इसके साथ ही आईपीएल 2023 का शुरुआती मुकाबला भी इसी मैदान पर हुआ था.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button