Alert: यदि आपके फोन में दिखने लगें यह साइन, तो समझ ले हैक हो गया आपका मोबाइल
टेक डेस्क, Smartphone Hacked Signs:- आजकल बच्चे से लेकर बूढ़े तक भी स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं. हमारी प्रतिदिन की दिनचर्या में स्मार्टफोन का बहुत अधिक महत्व है. हम इससे कॉलिंग के साथ-साथ बैंकिंग, शॉपिंग, इंटरटेनमेंट इत्यादि काम करते हैं. इसके बिना आजकल हमारी जिंदगी अधूरी सी लगती है.
ऑनलाइन काम करने से फोन में आ जाता है वायरस
आजकल हमारे अधिकतर काम स्मार्टफोन से ऑनलाइन हो जाते हैं. ऐसे में फोन में वायरस आना और फोन का हैक होना एक आम है. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से स्मार्टफोन के कुछ लक्षणों के बारे में बताएंगे जिनसे आप यह जान जाएंगे कि आपका फोन Hack हो चुका है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
स्मार्टफोन खुद दे देता है अपने हैक होने की जानकारी
आपको बता दें कि हमारा स्मार्टफोन ही हमें इस बात की जानकारी दे देता है कि हमारा फोन हैक हो चुका है. वह हमें कुछ संकेत देता है जिन्हें हमें समझने की आवश्यकता होती है. यदि आपका स्मार्टफोन हैक किया गया है तो आप खुद से ही इसे बड़े आसानी से चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं स्मार्टफोन हैकिंग के कुछ बड़े साइन के बारे में…
- पहले लक्षण में प्रमुख है कि यदि आप अपने फोन के कैमरे का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं लेकिन बार-बार स्क्रीन पर इसका Icon आ जाता है तो समझ जाइए कि आपका फोन हैक हो चुका है.
- यदि आपके फोन में Screen Recording का Icon दिखाई दे रहा है लेकिन आप रिकॉर्डिंग नहीं कर रहे हैं तो यह भी स्मार्टफोन के Hack होने का Sign है.
- यदि कुछ समय के इस्तेमाल से ही आपका फोन गर्म होने लगता है तो यह भी एक फोन के हैक होने का संकेत है.
- यदि आपका फोन बार-बार हैंग हो रहा है या फिर इसकी काम करने की क्षमता अचानक से कम हो गई है, तो यह भी आपके फोन का हैक होने का संकेत है.
- बैटरी फुल हो जाने के बाद यह कुछ ही समय में तेजी से ड्रेन हो रही है तो आप अनुमान लगा लीजिए कि आपका स्मार्टफोन हैक हो चुका है.
- यदि आपके स्मार्टफोन की लाइट, कैमरा और माइक अपने आप On हो जाता है तो यह भी एक स्मार्टफोन के हैक होने का साइन है.
- यदि आपके फोन की बैटरी और डाटा दोनों ही जल्दी खत्म हो जाते हैं तो यह भी एक बड़ा Sign हो सकता है आपके फोन के Hack होने का.