RBI Update: RBI ने एक और Bank का लाइसेंस किया रद्द, अगर आपका भी है खाता तो तुरंत पढ़े ये खबर
नई दिल्ली, RBI Update :- इंडिया में जितने भी बैंक हैं उन सभी को आरबीआई के बनाए गए रूल्स को फॉलो करना होता है. अगर आरबीआई द्वारा बनाए गए रूल्स को बैंक फॉलो नहीं करता है तो आरबीआई बैंक उनके लाइसेंस को रद्द कर देता है. कुछ समय पहले भी आरबीआई ने काफी सारे Bank के लाइसेंस को रद्द किया था. हाल ही में खबर आई है कि 24 अप्रैल 2023 को एक और बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. अडूर को ऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड को बैंकिंग विनियमन अधिनियम के तहत 3 जनवरी 1987 को बैंकिंग लाइसेंस दिया गया था.
आरबीआई ने एक और बैंक का लाइसेंस किया रद्द
31 मार्च को संपन्न हुई Financial Year में आरबीआई की तरफ से 8 बैंकों का लाइसेंस रद्द किया गया था. इसके अलावा सोमवार को केंद्रीय बैंक ने 4 बैंकों पर भारी-भरकम पेनल्टी भी लगाई थी. हाल ही में पता लगा है कि आरबीआई ने केरल में स्थित अडूर को ऑपरेटिव अर्बन बैंक का भी लाइसेंस रद्द कर दिया है. सेंट्रल बैंक की तरफ से इसे गैर बैंकिंग संस्थान के रूप में काम करने की इजाजत दी गई थी. लेकिन इस बैंक ने आरबीआई द्वारा बनाए गए रूल्स को फॉलो नहीं किया इस वजह से आरबीआई बैंक ने इस बैंक के लाइसेंस को रद्द कर दिया.
एनबीएफसी की तरह काम करेगा बैंक
लोगों को जब भी लोन की जरूरत पड़ती है तो बैंक लोगों की मदद करता है. ऐसे ही एनबीएफसी भी लोगों को लोन प्रोवाइड करवाता है. आरबीआई के अनुसार बैंक और एनबीएफसी में एक बहुत बड़ा अंतर है. बैंक सरकार की तरफ से अधिकृत संस्था है जो लोगों को बैंकिंग सर्विस प्रोवाइड करवाती है. वहीं अगर हम एनबीएफसी की बात करें तो यह बिना बैंक लाइसेंस के ही लोगों को बैंकिंग सर्विस प्रोवाइड करवाने वाली कंपनी है.
31 मार्च को भी 8 बैंकों के लाइसेंस हुए थे रद्द
इससे पहले भी रिजर्व बैंक ने इस साल के फाइनेंसियल ईयर के आखिरी दिन 8 बैंकों के लाइसेंस को रद्द किया था. इसके बाद इस नए वित्तीय वर्ष में यह पहला बैंक है जिस का लाइसेंस रद्द किया गया है. 31 मार्च से पहले नियमों का पालन नहीं करने पर इन बैंकों पर रिजर्व बैंक ने 114 बार पेनल्टी भी लगाई थी. उसके बाद भी इन बैंक ने रूल्स को फॉलो नहीं किया इसलिए आरबीआई को यह कदम उठाना पड़ा.
31 मार्च 2023 को आरबीआई ने जिन बैंकों के लाइसेंस रद्द किए थे उनकी लिस्ट यह है-
- मुधोल को-ऑपरेटिव बैंक
- मिलथ को-ऑपरेटिव बैंक
- श्री आनंद को-ऑपरेटिव बैंक
- रुपी को-ऑपरेटिव बैंक
- डेक्कन अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक
- लक्ष्मी को-ऑपरेटिव बैंक
- सेवा विकास को-ऑपरेटिव बैंक
- बाबाजी दाते महिला अर्बन बैंक
ग्राहकों के पैसे का क्या होगा
काफी सारे लोग हैं जिन्होंने अडूर को ऑपरेटिव अर्बन बैंक में अपना खाता खुलवा रखा है. उन सभी लोगों को अब डर है कि बैंक बंद होने के बाद उनको अपना पैसा कैसे वापस मिलेगा. आरबीआई का कहना है कि जिन भी खाताधारकों का पैसा जमा है उन्हें ₹500000 तक की जमा पूंजी पर बीमा कवर का लाभ मिलेगा. यह बीमा उन्हें इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन की तरफ से दिया जाएगा, जो कि बैंक के ग्राहकों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करेगा. जिन ग्राहकों का अडूर को ऑपरेटिव अर्बन बैंक में ₹500000 से कम का खाता है उन्हें DICGC से पूरा क्लेम दिया जाएगा. परंतु जिनके खाते में पांच लाख से ज्यादा का Amount है उन्हें पूरी रकम नहीं मिलेगी.