Mahindra Bolero Maxx: बोलेरो का नया मॉडल हुआ लॉन्च, कीमत सात लाख से शुरू
ऑटोमोबाइल डेस्क, Mahindra Bolero Maxx :- महिंद्रा कंपनी द्वारा नया पिक-ट्रक बाजार में उतार दिया गया है. मजे की बात ये है कि नए पिक-अप ट्रक को आप सिर्फ 25 हजार रुपये देकर बुक कर सकते हैं. इसे कुल 12 वेरिएंट ऑप्शन में आप खरीद सकते हैं, जिन्हें सिटी और हैवी ड्यूटी कटेगरी में वितरित किया गया है.
अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध
मैक्स को पेलोड कैपेसिटी (वजन उठाने की क्षमता) के हिसाब से अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध करवाया गया है. इसकी खूबियों में LED टेललैंप, हाईट एडजस्ट की जाने वाली ड्राइवर सीट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल किये गए हैं. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से पिक-अप ट्रक के फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में जानकारी प्रदान करेंगें. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
New Mahindra Bolero Maxx का इंजन
बता दें कि, नए बोलेरो पिक-अप ट्रक में 2.5 लीटर का डीजल इंजन उपलब्ध करवाया गया है. ये इंजन अधिकतम 81 PS की पावर और 220 Nm तक का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस पिक-अप ट्रक को CNG विकल्प में भी खरीदा जा सकता है.
New Mahindra Bolero Maxx के फीचर्स
जानकारी के मुताबिक, महिंद्रा बोलेरो मैक्स में जियो फेसिंग, वीकल ट्रैकिंग, हेल्थ मॉनिटरिंग और रूट प्लानिंग समेत कुल 50 फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें iMAXX टेक्नोलॉजी प्रदान की गई है. इसका अर्थ यह है कि आप इस पिक-अप ट्रक को ऐप के जरिए मॉनिटर कर सकते हैं. ये पिक-ट्रक 1.2 टन से लेकर 2 टन तक का वजन उठा सकते हैं. इसके कार्गो बेड की लम्बाई 2500mm से 3050mm तक है, जो अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब दी गयी है.
New Mahindra Bolero Maxx की कीमत
सूत्रों के अनुसार, नए महिंद्रा बोलेरो मैक्स के सिटी वेरिएंट्स की कीमत 7.85 लाख से शुरू होकर 8.34 लाख तक निश्चित की गई है. इस बोल्रेरो ट्रक के सिटी CNG वेरिएंट की कीमत 8.25 लाख रुपये तय की गयी है. वहीं हैवी ड्यूटी मॉडल की क़ीमत भी 9.26 लाख से शुरू होते हुए 10.33 लाख तक रखी गयी हैं. बता दें ये सभी क़ीमत एक्स-शोरूम के हिसाब से बताई गयी हैं.