Chanakya Niti: चाणक्य नीति के अनुसार ऐसे पुरुष महिलाओ को होते है बेहद पसंद, उनके लिए कर सकती है हर काम
Chanakya Niti :- प्रसिद्ध अर्थशास्त्री, महान गणितज्ञ और राजनीति के ज्ञाता आचार्य चाणक्य द्वारा अपने नीतिशास्त्र में व्यवहारिक जीवन से संबंधित भी कई नीतियां बनाई गई हैं. उन्होंने पुरुष और स्त्री के बीच मधुर संबंध स्थापित करने के लिए अनेक बातें बताई हैं. जिसे यदि हम अपने Personal Life में अपनाएं तो हमारी Life में अपार हंसी खुशी होगी. जिंदगी को अच्छे से जीने के लिए हमेशा एक अच्छे लाइफ पाटनर की आवश्यकता होती है. Love Marriage हो या Arrange Marriage दोनों में ही पुरुष और स्त्री के बीच विश्वास का होना अति आवश्यक है. यदि भरोसा अच्छा है तो समझ लीजिए कि आपकी लाइफ भी अच्छी है.
आचार्य चाणक्य ने दिया व्यवहारिक ज्ञान
इस विषय पर आचार्य चाणक्य ने व्यवहारिक ज्ञान की नीतियां बताई है. चाणक्य नीति शास्त्र में पुरुषों के ऐसे गुणों के बारे में जिक्र किया गया है जिससे महिलाएं उनकी तरफ आकर्षित होती है. चाणक्य ने बताया है कि पुरुषों के किन – किन गुणों की वजह से महिलाएं खुश रहती हैं. उनसे कभी दूर जाने के बारे में नहीं सोचती है. उन पर मोहित रहती है. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से उन गुणों के बारे में जानकारी देंगे. जिनकी वजह से महिला पुरुषों की तरफ खींची चली जाती है.
देश और समाज के विकास के बारे में दी जानकारी
चाणक्य नीति में Information दी गई है कि महिलाओं को कैसे पुरुष अच्छे लगते हैं. Chanakya Niti शास्त्र में पुरुषों और महिला के संबंधों के बारे में तो जिक्र किया ही है इसके साथ ही उन्होंने देश और समाज का विकास कैसे किया जाए, उनको कैसे संपन्न बनाया जाए. इसके बारे में भी बताया है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
ऐसे पुरुष पसंद आते है महिलाओं को
- चाणक्य कहते हैं कि जो पुरुष महिलाओं की आजादी पर रोक ना लगाएं, महिलाएं उन्हें ही अधिक पसंद करती हैं. जो पुरुष महिलाओं को आजाद देते हैं उन पर शक नहीं करते, महिलाओं को ऐसे पुरुष ही प्रिय होते हैं.
- महिलाओं की इच्छा होती है कि पुरुष उनका सम्मान करें. उनकी भावनाओं को ठेस ना पहुंचाएं. मान सम्मान करने वाले पुरुष महिलाओं को हमेशा पसंद आते हैं और वह उनकी तरफ खींची चली जाती है.
- चाणक्य कहते हैं कि महिलाओं को ऐसे पुरुष अत्यधिक प्रिय होते हैं जो अपने पार्टनर की गुप्त बातें किसी को नहीं बताते हैं. महिलाएं ऐसे पुरुषों पर जान छिड़कती हैं. महिलाएं अपने कुछ राजो को राज ही रखना चाहती हैं. ऐसे ही पुरुषों को महिला हमेशा पसंद करती है.
- चाणक्य कहते हैं कि ऐसे पुरुष जो दूसरी महिलाओं से दूरी बनाए रखते हैं. सिर्फ अपनी पत्नी से ही मतलब रखते हैं. ऐसे पुरुष महिलाओं को अधिक अच्छे लगते हैं.
- चाणक्य कहते हैं कि रिश्ते में घमंड करने वालों से महिलाएं दूरी बनाती है. घमंडी पुरुष महिलाओं के हिसाब से एक अच्छे जीवन साथी नहीं हो सकते. रिश्तो में घमंड ना रखने वालों को महिलाएं बेहद पसंद करती है और उन्हें अपना जीवनसाथी बनाना चाहती है.