NEET JEE की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए निदेशालय ने दिए निर्देश, अब इन किताबों से पढ़कर पास होगा एग्जाम
नई दिल्ली, NEET JEE :- पिछले साल दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्रों द्वारा JEE और NEET की परीक्षाओं में काफ़ी बेहतर प्रदर्शन किया गया था. इस साल के रिकॉर्ड में सुधार और बच्चों को परीक्षाओं की अच्छी तैयारी कराने के लिए शिक्षा निदेशालय द्वारा दोबारा से तैयारी कर ली गई है. सभी स्कूलों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वे छात्रों की तैयारी के लिए नियमित रूप से पुस्तके जारी कर दे. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा है कि पुस्तकों के अभाव में किसी भी छात्र की तैयारी रुकनी नहीं चाहिए.
सभी छात्रों को पुस्तके उपलब्ध कराने के आदेश
शिक्षा निदेशालय के मुताबिक, सरकारी स्कूलों के छात्रों का JJE तथा नीट परीक्षाओं में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. स्कूलों द्वारा छात्रों को तैयारी करने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान किया जा रहा है. निदेशालय की ओर से भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान व गणित विषय की पुस्तकों के सेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. निदेशालय द्वारा स्कूल प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने के आदेश दे दिए हैं कि जेईई और NEET की तैयारी कर रहे सभी Science Stream के छात्रों को यह किताबें नियमित रूप से उपलब्ध करा दी जाएं.
शिक्षकों द्वारा किया जाएगा छात्रों की शंकाओं का हल
बता दें कि, छात्रों द्वारा प्रवेश परीक्षाओं के लिए इन पुस्तकों का उपयोग काफी उचित रहेगा. विषय के शिक्षकों को भी निर्देश दे दिए गए हैं कि वे पुस्तकों का अध्ययन कराते समय उत्पन्न होने वाले छात्रों की शंकाओं तथा प्रश्नों को हल करें. निदेशालय द्वारा यह भी देखा जाएगा कि इन पुस्तकों का सही तरीके से उपयोग हो रहा है या नहीं. निदेशालय द्वारा ‘कितने बच्चों को पुस्तके दी गई है’ इसका डेटा देने के आदेश भी दिए गए हैं. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.