Car News: Alto और बाकी सस्ती कार छोड़ अब इस कार को खरीद रहे है लोग, दनादन हो रही है बिक्री
ऑटोमोबाइल,Car News :- आज के समय में कार खरीदना हर एक व्यक्ति का सपना होता है. लेकिन कार के दाम इतने बढ़ गए हैं कि एक आम आदमी के लिए कार खरीदना काफी मुश्किल हो गया है. आज हम आपको एक सस्ती कार के बारे में बताएंगे जो Market में काफी बिक रही है. आइए जानते हैं कौन सी है यह कार.
कौन सी है मार्च में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
मार्च 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक नाम मारुति सुजुकी का है. मार्च में मारुति की पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट ने बलेनो, ऑल्टो और वैगनआर जैसे मॉडल को भी पीछे छोड़ दिया है. अगर हम मारुति सुजुकी की स्विफ्ट गाड़ी की बात करें तो मार्च 2023 में इस गाड़ी की 17559 यूनिटी की Sale हुई थी. इसके बाद मार्केट में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी वैगनआर रही है. वैगनआर की कुल 17305 यूनिट बिकी हैं. तीसरे नंबर पर ब्रेजा कार रही है. इस कार की 16227 यूनिटी Sale हुई है और चौथे नंबर पर बलेनो कार रही है इसकी 16168 यूनिट बिकी है. इस बार ऑल्टो ने टॉप 10 कारों में भी अपनी जगह नहीं बनाई है.
कौन सी है मार्च में बिकने वाली टॉप 10 कारें
आज हम आपको मार्च महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में बताएंगे. मार्च के महीने में जो कार टॉप टेन में रही हैं उनकी List यह है.
- मारुति सुजुकी स्विफ्ट – 17,559 यूनिट
- मारुति सुजुकी वैगनआर – 17,305 यूनिट
- मारुति सुजुकी ब्रेजा – 16,227 यूनिट
- मारुति सुजुकी बलेनो – 16,168 यूनिट
- टाटा नेक्सॉन – 14,769 यूनिट
- हुंडई क्रेटा – 14,026 यूनिट
- मारुति सुजुकी डिजायर – 13,394 यूनिट
- मारुति सुजुकी ईको – 11,995 यूनिट
- टाटा पंच – 10,894 यूनिट
- मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा – 10,045 यूनिट
आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
टॉप सेलिंग मारुति स्विफ्ट के बारे में पूरी जानकारी
नंबर वन पर बिकने वाली कार मारुति स्विफ्ट की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू है, जो 9.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इसमें 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन है, पेट्रोल पर 90पीएस/113एनएम और सीएनजी पर 77.5पीएस/98.5एनएम जनरेट करता है. बेहतर माइलेज के लिए इसमें आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर मिलता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन है. यह कार पेट्रोल पर 23.76 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. वहीं अगर इसकी सीएनजी की बात करें तो सीएनजी पर 30.90 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज दे सकती है.