MSSC Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम ने मचाई धूम, स्मृति ईरानी भी दिखी लाइन मे
नई दिल्ली, MSSC Scheme :- सरकार द्वारा महिलाओं और बच्चियों को प्रोत्साहन देने के लिए कई प्रकार की स्कीमें तैयार की जाती है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 में पेश की गई एक Scheme के बारे में जानकारी दी है. स्कीम का नाम है महिला सम्मान बचत पत्र. इस स्कीम को वित्त मंत्री द्वारा ऐलान किए जाने के बाद 1 अप्रैल से चालू कर दिया गया है. योजना के चालू होने के बाद से ही केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री Smriti Irani ने अब संसद मार्ग पर स्थित Post Office में जाकर ‘महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र’ स्कीम के तहत अपना खाता खुलवा लिया है.
खाता खुलवाने के लिए खुद लगी लाइन में स्मृति ईरानी
बता दें कि, खाता खुलवाने के लिए स्मृति ईरानी खुद पोस्ट ऑफिस गई थी. वहां उन्होंने आम लोगों की तरह लाइन में खड़े होकर सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया. वह अपना खाता खुलवाने 26 अप्रैल बुधवार को पोस्ट ऑफिस पहुंची थी. सभी औपचारिक कार्रवाई पूरी होने के बाद उन्हें कंप्यूटर द्वारा जनरेट किया गया Passbook सौंप दिया गया. उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा उठाए गए इस कदम को महिला सशक्तिकरण के लिए एक अनूठी पहल का नाम दिया है. साथ ही आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री द्वारा अपने आधिकारिक Twitter Handle पर खाता खुलवाने के बाद की कुछ तस्वीरें शेयर की गई है.
Opened Mahila Samman Saving Certificate (MSSC) account at Sansad Marg Post Office today.
MSSC scheme announced in Budget 2023-24 to commemorate ‘Azadi Ka Amrit Mahotsav’ is aimed at enhancing financial inclusion & providing better returns to women.
I urge women and young girls… pic.twitter.com/DB42XCW95W
— Smriti Z Irani (@smritiirani) April 26, 2023
क्या है ‘महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र स्कीम’?
इस स्कीम के अनुसार कोई भी महिला या बच्ची 2 लाख रूपये तक की राशि को जमा कर सकती हैं. इसमें खाताधारक 7.5 प्रतिशत ब्याज दर का लाभ प्राप्त कर सकता है. इस योजना के तहत आप 1000 रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम के अंतर्गत सरकार द्वारा ब्याज हर 3 महीने में खाते में जमा कर दिया जाएगा. बता दें कि, यदि आप अप्रैल 2023 में अपना खाता खुलवा लेते हैं तो इस स्कीम की Maturity अप्रैल 2025 में हो जाएगी. इस योजना में अनेक खास बातें हैं. यह एक छोटी अवधि की बचत योजना है तथा दूसरी खास बात यह है कि स्कीम के अनुसार जमा राशि में से आप 1 साल के बाद अपनी बचत के कुछ हिस्से को निकाल भी सकते हैं.
सभी उम्र की महिलाएं कर सकती हैं निवेश
सूत्रों के मुताबिक, इस स्कीम में सभी उम्र की महिलाएं निवेश कर सकती हैं. इसमें निवेश की राशि 2 लाख रूपये निश्चित की गई है. इस योजना को Fixed Deposit Scheme की तरह ही तैयार किया गया है. यदि कोई महिला इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहती है तो वह 31 मार्च 2025 तक इस स्कीम के तहत Post Office या किसी अन्य बैंक में खाता खुलवा लें.