Delhi News
Nitin Gadkari News: नितिन गडकरी की बड़ी घोषणा अब सड़कों के किनारे बनेंगे हेलीपैड
नई दिल्ली,Nitin Gadkari News : अब भारत सरकार नेशनल हाईवे पर 600 से अधिक जगह पर हेलीपैड और ड्रोन लैंडिंग को लगाने जा रही है जोकि नेशनल हाईवे के बिल्कुल साथ में होंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इंडियन मर्चेंट चेंबर के कार्यक्रम में इस योजना के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने यह भी बताया कि इससे सड़क दुर्घटना और अंग प्रत्यारोपण जैसी स्थितियों से निपटने में मदद मिलेगी.
रेस्टोरेंट्स, पार्किंग और शौचालय जैसी सुविधाएं दी जाएंगी
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया, नेशनल हाईवे पर बहुत सी सुविधाएं विकसित करने जा रहा है जिसमें शौचालय से लेकर पार्किंग तक की सुविधा होगी. इसके अलावा सड़क दुर्घटना जैसी समस्याओं से निपटने के लिए सुविधा दी जाएंगी और EV को चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट भी बनाए जाएंगे. नेशनल हाईवे पर अब सरकार बहुत से बदलाव करने की योजना बना रही है जिसमें हेलीपैड और ड्रोन लैंडिंग की सुविधाएं दी जाएंगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान की शुरुआत की है जिस से लॉजिस्टिक्स लागतो को कम करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि 2025 तक भारत को मिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य है.