Haryana Jobs: हरियाणा में सरकारी नौकरी के नियमों में बड़ा बदलाव, अब ऊंचे- लंबे हाइट के मिलेंगे अतिरिक्त अंक
चंडीगढ़,Haryana Jobs :- हरियाणा पुलिस में 6000 पदों पर सिपाही की भर्ती होनी है. इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित नियमों में बदलाव किया गया है. नए नियमों के तहत अब सिपाही भर्ती में उच्च शिक्षा के अतिरिक्त अंक नहीं दिए जाएंगे, बल्कि जो अभ्यर्थी समय से पहले दौड़ पूरी करेंगे और जिनकी लंबाई तय मापदंडों से ज्यादा होगी, उनको अतिरिक्त अंकों का लाभ मिलेगा. हरियाणा पुलिस के डीजीपी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि इसका ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया गया है, जल्द ही इसको अंतिम रूप दे दिया जाएगा.
हरियाणा पुलिस भर्ती प्रक्रिया में किया गया बड़ा बदलाव
इसके बाद जैसे ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पास DGP की तरफ से नए सेवा नियम भेजे जाएंगे. इन पदों के लिए आवेदन मांग लिए जाएंगे. आने वाले समय में हरियाणा पुलिस में 5000 पुरुष सिपाही और 1000 महिला सिपाही को पदों पर भर्ती किया जाएगा. इससे पहले ही हरियाणा पुलिस सिपाही भर्ती की प्रक्रिया में बदलाव भी किया गया. अब सीईटी पास अभ्यर्थियों का पहले पीएमटी (Physical Measurement Test)और पीएसटी (Physical Screening Test) टेस्ट होगा. ये दोनों टेस्ट पास होने के बाद ही लिखित परीक्षा ली जाएगी. वही अभी तक इससे विपरीत होता था यानी कि पहले लिखित परीक्षा होती थी और बाद में फिजिकल टेस्ट होता था. इसमें कई प्रकार की परेशानियां आ रही थी.
CM से भी मिल चुकी है प्रस्ताव को मंजूरी
लिखित परीक्षा में काफी अभ्यर्थी ऐसे भी शामिल हो रहे थे, जिनका कद और छाती पूरी ही नहीं होती थी. ऐसे में कम पदों के लिए अधिक आवेदन आते थे और भर्ती प्रक्रिया भी काफी लंबी खींची जाती थी. पिछली 5000 की सिपाही भर्ती में भी अलग नियम अपनाए गए थे. अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और हरियाणा पुलिस ने इन खामियों को सुधारने की कोशिश की और डीजीपी की तरफ से सिपाही पद के लिए नया ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है. इस फाइल को CM मनोहर लाल खट्टर की भी मंजूरी मिल चुकी है.
अब उच्च शिक्षा के आधार पर नहीं मिलेंगे अतिरिक्त अंक
इस फाइल पर केवल वित्त विभाग की मुहर लगनी बाकी है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह का कहना है कि जैसे ही पुलिस की तरफ से नए सेवा नियम मिलेंगे, भर्ती को विज्ञापित कर दिया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने में इसके लिए आवेदन मांगे जा सकते हैं.सिपाही बनने के लिए सभी अभ्यर्थियों का 12वीं पास होना जरूरी है. पहले BA पास को 4 अंक और MA पास को तीन अतिरिक्त अंक दिए जाते थे.
समय से पहले दौड़ पूरी करने पर मिलेंगे 2 अंक
विभागीय सूत्रों की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार नई भर्ती में इन अंको को शामिल नहीं किया जाएगा, बल्कि इनके स्थान पर समय से पहले दौड़ पूरी करने पर 2 अंक और निर्धारित लंबाई से अधिक जवानों को 3 अंक दिए जाएंगे. इसके पीछे तर्क दिया गया है कि सिपाही का काम फील्ड में होता है और उनका मजबूत होना बहुत जरूरी है.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है, मुझे कॉमेंट मे जरूर बताएं.