DTC Delhi News: दिल्ली की बसों में महिलाओं का मुफ्त सफर हुआ बंद, लेकिन ये लोग कर सकेंगे फ्री यात्रा
नई दिल्ली,DTC Delhi News :- यदि आप दिल्ली के रहने वाले हैं तो आप जानते ही होंगे कि सरकार द्वारा दिल्ली में महिलाओं को कई फ्री सुविधाएं दी हुई है. इनमें से एक सेवा का नाम है बस की फ्री यात्रा. जी हां, राजधानी दिल्ली में महिलाएं बसों में मुफ्त सफर करती हैं. DTC हो या Electric या कलस्टर इनमें सफर करने वाली महिलाओं को टिकट नहीं लेना पड़ता है. जिससे उन्हें काफी फायदा हो जाता है लेकिन हाल ही में दिल्ली सरकार द्वारा NCR में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने और यात्रा को सुगम बनाने के लिए Intercity Premium बस सेवा योजना की शुरुआत कर दी है.
प्रीमियम बसों में महिलाएं नहीं कर सकती मुफ्त यात्रा
आपको बता दें कि नियमित बसों की तरह महिलाएं इन बसों में मुफ्त सफर नहीं कर सकती हैं. इसमें पिंक सिंगल जर्नी पास व्यवस्था मान्य नहीं है. अभी की डीटीसी की बसों पर महिलाओं के लिए मुफ्त बस की सुविधा दी गई है लेकिन प्रीमियम बसों में इस प्रकार की कोई सुविधा महिलाओं को नहीं दी जाएगी. साथ ही आपको बता दें कि सरकार के द्वारा महिलाओं के पिंक पास जर्नी पास योजना की शुरुआत अक्टूबर 2019 से की गयी थी.
मोहल्ला बस सेवाएं रहेंगी महिलाओं के लिए मुफ्त
सूत्रों के मुताबिक इस सेवा में महिलाओं को फ्री में यात्रा करने नहीं दिया जाएगा, जबकि दिल्ली में आ रही मोहल्ला बस सेवा महिलाओं के लिए मुक्त रहेगी जो दिल्ली सरकार ने स्वयं चलायी है. दिल्ली सरकार की बसें दिल्ली एनसीआर रूटों पर महिलाओं के लिए फ्री में सुविधा उपलब्ध कराती है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
200 किलोमीटर के दायरे में चलेगी नई सीएनजी बसें
यदि आप भी हर रोज बस में सफर करते हैं तो आपको फ्री में बसों के रूट के बारे में जानकारी होनी आवश्यक है. डीटीसी की ये प्रीमियम बसे सिर्फ दिल्ली एनसीआर रूटों पर ही चलाई गई है. सीएनजी से चलने वाली इन बसों को दिल्ली से 200 किलोमीटर के दायरे में ही चलाया जाएगा.
रजिस्टर्ड मजदूर भी कर सकेंगे मुफ्त में यात्रा
जानकारी के मुताबिक, सरकार द्वारा बसों में महिलाओं के मुफ्त यात्रा के नियमों में बदलाव कर दिया गया है. वहीं दिल्ली में रहकर काम करने वाले मजदूरों के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है. दिल्ली सरकार द्वारा मजदूरों को डीटीसी बसों में मुफ्त में सफर करने के लिए सालाना पास देने की घोषणा भी कर दी है. दिल्ली में अब तक 13.4 लाख रजिस्टर्ड निर्माण मजदूर है.