Ambani News: मुकेश अंबानी की वाइफ के एक फोन की कीमत में आ जाएंगें आधा दर्जन प्राइवेट जेट, खासियत जानकर चकरा जाएंगे आप
नई दिल्ली,Ambani News : हमारे देश में अमीर आदमियों की लिस्ट में सबसे आगे मुकेश अंबानी है. मुकेश अंबानी एक जाने-माने Businessman है और पूरे देश में उनके जगह-जगह Business है. मुकेश अंबानी के पास दुनिया भर की सारी Facilities है. इसके अंदर Private Jets, महंगा घर और Luxury Cars आती हैं. मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को भी महंगे और Luxury सामान का काफी शौक है. वे Luxury Cars, महंगा घर और Jet Planes जैसे लग्जरी चीजों का इस्तेमाल करती हैं. अगर नीता अंबानी के फोन की बात करें तो शायद आप सोच सकते हैं की उसकी कीमत लगभग 200000 से ₹500000 होगी लेकिन असली कीमत उससे कहीं ज्यादा है. आज आपको इस बारे में Details में बताते हैं.
दुनिया का सबसे महंगा फोन
आज हम आपको जिस Phone के बारे में बताएंगे वह दुनिया का सबसे महंगा फोन है जिसको खरीदना किसी मामूली इंसान के बस की बात नहीं है. किसी करोड़पति के लिए भी इस फोन को खरीदना मामूली बात नहीं है. आज इसी Phone के बारे में हम आपको बताएंगे जो कि दुनिया में सभी Phones से सबसे महंगा है. साथ ही साथ आपको हम दुनिया के 5 ऐसे Phone बताएंगे जो इतने महंगे हैं कि उनकी कीमत में आप कई हवाई जहाज खरीद सकते हैं. आप ये लेख KhabriRaja.Com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
दुनिया के 5 सबसे महंगे स्मार्टफोन
- फाल्कन सुपरनोवा आईफोन 6 पिंक डायमंड
- स्टुअर्ट ह्यूजेस आईफोन 4 एस एलीट गोल्ड
- स्टुअर्ट ह्यूजेस आईफोन 4 डायमंड रोज एडिशन
- गोल्डस्ट्राइकर आईफोन 3जीएस सुप्रीम
- आईफोन 3जी किंग्स बटन
Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond
दुनिया में सबसे महंगा फोन Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond है. इसकी इतनी ज्यादा कीमत का कारण है इसके अंदर लगा एक गुलाबी रंग का डायमंड. इस फोन की कीमत 48.5 मिलियन डॉलर है यानी लगभग 395 करोड रुपए. बता दें कि यह फोन कस्टमाइज्ड वर्जन जिसको falcon supernova और आईफोन ने तैयार किया है. इस आईफोन 6 को 2004 में लॉन्च किया गया था और लोगो ने इसको काफी पसंद किया था. इस फोन को बनाने के लिए आईफोन 6 के अंदर 24 कैरट गोल्ड का उपयोग किया गया है. साथ में फोन के रियर पैनल में एक बड़ा पिंक कलर का डायमंड लगाया है. इस वजह से इस फोन की कीमत इतनी ज्यादा है.