Security Guard Bharti: विधान सभा में निकली सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती, बारवीं पास करें आवेदन
जॉब डेस्क,Security Guard Bharti:- नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि सिक्योरिटी गार्ड (Security Gaurd) के पदों पर भर्ती होने जा रही है. इन पदों पर भर्ती करने के लिए एक अधिसूचना जारी की गई है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक है वह ऑनलाइन माध्यम (Online Mode) से अपने आवेदन कर पाएंगे. 12th पास युवा इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं.
69 पदों पर हो रही है भर्ती
आपको बता दें कि इन पदों के लिए 25 अप्रैल 2023 से आवेदन शुरू हो चुके हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार विधानसभा में सिक्योरिटी गार्ड के 69 पदों पर भर्ती होने जा रही है. इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं जबकि आवेदन करने की Last Date 16 मई 2023 निर्धारित की गई है.
देना होगा इतना आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को कुछ Fees भी चुकानी होगी. Gen/ OBC/ EWS/ Other State के उम्मीदवारों को 675/- रुपए देने होंगे जबकि इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है. उम्मीदवारों क़ो फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.
यह रहने वाली है Age Limit
जिन आवेदकों की आयु सीमा 18 साल से 25 साल के बीच है वह सभी इन पदों के लिए Apply कर सकते हैं. आपको बता दें कि आयु की गणना 1 अगस्त 2023 के अनुसार की जाएगी. इन पदों के लिए 12वीं पास युवा आवेदन करने के लिए योग्य है.
इस प्रक्रिया से होगा चयन
जों भी युवा इन पदों पर नियुक्त होंगे उन्हें Rs. 21700- 69100/- (Level-3)वेतन दिया जाएगा. चयन के लिए उम्मीदवारों को विभिन्न चरणों से गुजरना होगा जिनमें लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT), दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा शामिल है.