Sarkari Naukari: CRPF मे निकली 212 पदों पर सीधी भर्ती, 21 मई तक करे ऑनलाइन आवेदन
जॉब डेस्क :- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की तरफ से Group B और C के विभिन्न पदों पर भर्ती की जा रही है. इस भर्ती के लिए भारतीय नागरिकों के लिए एक खुली प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा. इसके जरिये सब-इंस्पेक्टर (आरओ), सब-इंस्पेक्टर (क्रिप्टो), (तकनीकी), उप-निरीक्षक उप-निरीक्षक (सिविल) (पुरुष), उप सहायक (तकनीकी), उप निरीक्षक सहायक निरीक्षक (ड्राफ्ट्समैन) सहित कुल 212 पदों भर्तियां की जाएंगी. जिन भी उम्मीदवारों का सिलेक्शन होगा उन्हें हर महीने 29 हजार 200 रुपये से एक लाख 12 हजार 400 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी.
ऑनलाइन माध्यम से करना होगा अप्लाई
देशभर के परीक्षा केंद्रों में हरियाणा के अंबाला और फरीदाबाद में भी परीक्षा केंद्र बनेगें. आपको बता दें कि जों भी युवा इस भर्ती के लिए इच्छुक है उन्हें Official Website crpf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन Apply करना होगा. यह जानना आपके लिए अहम है कि आवेदन केवल ऑनलाइन Mode के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे. उम्मीदवारों को आवेदन जमा करने के लिए तहत किसी अन्य मोड की अनुमति नहीं दी गई है.
देना होगा इतना आवेदन शुल्क
लिखित परीक्षा (CBT) मोड में पोस्ट के अनुसार आयोजित की जाएगी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कुछ आवेदन शुल्क भी देना होगा. आपको बता दें कि केवल पुरुष उम्मीदवारों में जनरल,EWS और ओबीसी आवेदकों के लिए परीक्षा शुल्क 200 रुपये सब इंस्पेक्टर (ग्रुप-बी) के लिए और सहायक सब इंस्पेक्टर (ग्रुप-सी) के लिए 100 रूपये एप्लीकेशन फीस निर्धारित की गई है. जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, पूर्व सैनिकों और सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों से संबंधित उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है. उम्मीदवार शुल्क का भुगतान भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, वीजा, मास्टर कार्ड, मेस्ट्रो, रूपे क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग कर Online माध्यम से कर सकते हैं.
इस प्रकार होगा चयन
ये रिक्तियां अखिल भारतीय आधार पर भरी जाएंगी. उम्मीदवार से आवश्यक पात्रता प्रमाण पत्र/दस्तावेजों का संग्रह और उनका सत्यापन DV के वक़्त होगा. उम्मीदवारों को परीक्षा के प्रत्येक चरण के समय प्रवेश पत्र के दो रंगीन प्रिंट आउट लाने अनिवार्य होंगे. एडमिट कार्ड (Admit Card) की एक Copy परीक्षा केंद्र पर सौंपी जाएगी. परीक्षा में लिखित परीक्षा (सीबीटी), शारीरिक मानक परीक्षण/शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME) सम्मिलित होंगे. इन सभी चरणों की परीक्षा अनिवार्य होगी.