Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों में उछाल तो औंधे मुँह गिरे चांदी के दाम, जाने आज के ताजा रेट
नई दिल्ली :- मंगलवार को चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. घरेलू वायदा बाजार में इसका Rate ₹75000 प्रति किलोग्राम से भी कम देखने को मिला. इसके विपरीत मंगलवार को शाम में सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली. MCX Exchange पर 5 जून 2023 की डिलीवरी वाले सोने की कीमत 0.47% या ₹246 बढ़कर ₹60010 प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं अगर 4 अगस्त 2023 के डिलीवरी वाले सोने की बात करें तो उसकी कीमत 0.36% या ₹214 बढ़कर ₹60400 प्रति 10 ग्राम दिखी.
चांदी के वैश्विक भाव में गिरावट
अगर हम सोने की वैश्विक कीमतों की बात करें तो वहां पर भी तेजी देखने को मिली. इसके विपरीत चांदी के वैश्विक भाव में गिरावट देखने को मिली. MCX Exchange पर मंगलवार की शाम 5 जुलाई 2023 के डिलीवरी वाला चांदी 0.74% या 558 रुपए गिरकर ₹74901 प्रति किलोग्राम पर बिकता हुआ नजर आया.
सोने के वैश्विक कीमतों में तेजी
मंगलवार को शाम में सोने के वैश्विक कीमतों में तेजी देखी. कॉमिक्स पर सोने का वायदा भाव 0.28% या 5.50 डॉलर बढ़कर 1997.70 डॉलर प्रति औंस पर बिक रहा था. अगर सोने की हाजिर भाव की बात करें तो वह 0.24% या 4.85 डॉलर बढ़कर 1987.41 डॉलर प्रति औंस पर बिकता हुआ दिखा. आप ये लेख KhabriRaja.Com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.