Dal Price News: अब नहीं बढ़ेंगे दाल के दाम, सरकार ने तैयार किया सॉलिड प्लान
नई दिल्ली :- आए दिन हर वस्तु का दाम दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. महंगाई से लोगों का हाल बेहाल हो गया है. इसी बीच दाल के Prices में भी बढ़ोतरी होने की संभावना नजर आ रही हैं. परंतु सरकार अब दालों की कीमतों को लेकर काफी सतर्क हो गई है. सरकार ने Notice जारी किया है कि वह किसी तरह की जमाखोरी को बर्दाश्त नहीं करेगी. उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह का कहना है कि सरकार अब दालों और दूसरे Food आइटम की जमाखोरी को लेकर पहले से भी ज्यादा सख्त हो गई है.
जमाखोरी होने से बढ़ते हैं दाम
अगर कोई भी व्यापारी इस तरह का कोई काम करता हुआ दिखाई दिया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. बेमौसम बारिश होने के कारण देश की काफी फसल में नुकसान हुआ है. इसी बात का लोग फायदा उठाएंगे, इसलिए सरकार ने यह संदेश जारी किया है. पिछले साल अक्टूबर में भी बेमौसम बारिश के कारण फसल में काफी नुकसान हुआ था, जिसके कारण Supply कम हो गई थी और खरीफ दाल तुवर के स्टाॅक की जमाखोरी शुरू कर दी थी, जिसके कारण दाल के दामों में काफी इजाफा हुआ था.
इस साल नहीं बढ़ेंगे दाल के दाम
घर में प्रयोग होने वाली दालों में अरहर की हिस्सेदारी केवल 13 फ़ीसदी है. सचिव रोहित कुमार सिंह का कहना है कि अरहर की कीमत सरकार द्वारा व्यापारियों पर शिकंजा कसने के बाद स्थिर हो गई है. स्टॉक के खुलासे को अनिवार्य कर दिया गया है. फिलहाल सरकार के पास अरहर दाल का अच्छा खासा स्टॉक है. इसलिए इसके दाम में इजाफा नहीं होगा.
शुरू की गई निगरानी
एक रिपोर्ट से पता लगा है कि इंपोर्टेर म्यांमार में दालों की जमाखोरी कर रहे हैं और दालों की कीमतों में भी इजाफा हो रहा है. 27 मार्च को उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा राज्य सरकारों के कोऑर्डिनेशन में इंपोर्टर्स मिलर्स स्टॉकिस्ट और व्यापारी के तुवर के स्टॉक की निगरानी के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था. निगरानी रखने के बाद से अरहर की कीमतों में गिरावट शुरू हो गई थी.