Weather News: देश के इन पांच राज्यों में आज तेज बारिश का येलो अलर्ट, यहाँ से चेक करे जिलों की लिस्ट
नई दिल्ली :- देश के काफी सारे राज्यों में कुछ समय से तापमान काफी ज्यादा बढ़ गया था, जिस वजह से गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल हो रहा था. लेकिन इसी बीच Weather विभाग की तरफ से एक राहत भरी खबर सामने आई है. मौसम विभाग का कहना है कि देश के इन पांच राज्यों में बारिश होने की संभावना है. इसलिए इन राज्यों में Yellow Alert जारी कर दिया गया है. आइए जानते हैं कौन से हैं यह पांच State.
पांच राज्यों में जारी किया येलो अलर्ट
बीते कुछ दिनों में देश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. देश के काफी सारे राज्यों में कुछ दिन से हल्की फुल्की बारिश हो रही है. वहीं कुछ राज्यों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिली है. राजधानी दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में रुक-रुक कर काफी दिन से बारिश हो रही है. May के शुरुआती दिनों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत के राज्य में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना दी है.
लगातार हो सकती है बारिश और ओलावृष्टि
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के मद्देनजर 5 उत्तर भारतीय राज्यों में येलो अलर्ट को जारी किया है. इन पांच राज्यों में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश शामिल है. मौसम विभाग के अनुसार मौसम परिवर्तन दो पश्चिमी विक्षोभ के मध्य नजर होता है. हरियाणा और उसके पड़ोस दक्षिण पाकिस्तान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र और उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र जिससे पारे में काफी गिरावट आई है. सक्रिय पश्चिमी विभाग के कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाकों और पहाड़ी राज्य जैसे हिमाचल प्रदेश में भी बारिश होने की और साथ ही ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है.